सांसद भानु प्रताप सिंह वर्मा की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा के संसदीय क्षेत्र समिति की बैठक सम्पन्न - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Monday, 13 July 2020

सांसद भानु प्रताप सिंह वर्मा की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा के संसदीय क्षेत्र समिति की बैठक सम्पन्न

जालौन उरई------: उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन गरौठा जालौन भोगनीपुर संसदीय सीट के  सांसद भानु प्रताप सिंह वर्मा की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा के लिए संसदीय क्षेत्र समिति की बैठक कलक्ट्रेट सभाकक्ष मेंसम्पन्न हुई। बैठक में निर्णयों से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई। सांसद ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद की सभी सड़कों की मरम्मत तथा गड्ढों आदि को ठीक कराया जाए। जिससे दुघर्टनाओं को रोका जा सके।
बैठक के दौरान समिति के सदस्यों ने जालौन से औरैया मार्ग के सड़क पर ही स्थित बिजली के खंभों पर तीन फीट व छह फीट पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए जाने का मुद्दा उठाया। जिस पर अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग ने बताया कि मार्ग पर बिजली के खंभों पर रिफ्लेक्टर टेप लगा दिए गए है। बैठक में विधायक कालपी इसी मार्ग पर सड़कों के किनारे लगे विद्युत खंभे को हटाने की मांग की। उन्होंने बताया कि इन खंभों की वजह से आएदिन हादसे होते है, जिस पर अपर जिलाधिकारी ने एक कमेटी गठित कर इन खंभों की जांच कर हटाए जाने के निर्देश दिए।
संासद भानु वर्मा ने कहा कि झांसी किनारे पर अवैध तरीके से बने ढाबों एवं अतिक्रमण को हटाए जाए। विधायक सदर गौरी शंकर द्वारा बताया गया कि कोंच बस स्टैंड के बाहर अधिकांश रोडवेज की बसें खड़ी रहती है, जिससे जाम की स्थिति बनी रहती है। इसे बस अड्डे के अंदर खड़ी कराई जाए। बैठक में विधायक माधौगढ़ मूलचंद्र निरंजन, मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार ंसिंह, अपर पुलिस अधीक्षक डा. अवधेश सिंह, उपजिलाधिकारी सदर सत्येन्द्र सिंह, उपजिलाधिकारी कालपी कौशल किशोर, क्षेत्राधिकारी सदर सन्तोष कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Pages