खुदाई में मजदूरों के हाथ लगा सिक्कों से भरा कलश - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Sunday, 19 July 2020

खुदाई में मजदूरों के हाथ लगा सिक्कों से भरा कलश

 जालौन उरई--------: उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन मामला जनपद जालौन के विकासखंड कदौरा का है जहां पर  कुसमरा बावनी गांव में कच्ची सड़क निर्माण के दौरान मनरेगा मजदूरों के हाथ खोदाई में एक कलश लगा था। इसमें प्राचीन काल के सिक्के थे। कीमती धातु को जान मजदूरों ने सिक्कों को आपस में बांट लिया था। दो दिन बाद प्रशासनिक अधिकारियों को मामले की भनक लगी। जिसके बाद रविवार को डुगडुगी पिटवाकर जांच पड़ताल शुरू हुई। प्रशासनिक टीम के साथ पुलिस पहुंची और ग्रामीणों को बुलाकर सिक्कों को जमा कराया गया। अधिकारियों का कहना है कि सिक्कों पर उर्दू में कुछ लिखा है। पुरातत्व विभाग से जांच कराई जाएगी। ग्रामीणों को चेतावनी दी गई है कि सिक्के जमा नहीं करने और बाद में मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

टीम पहुंचते ही जुटे ग्रामीण, मजदूरों की निकलवाई गई सूची

एसडीएम कौशल कुमार ने कुसमरा बावनी मे जांच के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की टीम भेजी। मनरेगा का काम कर रहे मजदूरों की सूची निकलवाई और उनसे सारे सिक्कों को एकत्रित किया गया। कहा कि जो संपदा है, वह सरकार की है। अगर मजदूर सिक्का नहीं जमा करते हैं तो उन पर मुकदमा कर कार्रवाई की जाएगी। लेखपाल शिवमंगल पाठक द्वारा बताया गया है कि गांव में बैठक की गई। कहा गया कि जिसके पास भी सिक्का है, वह लोग जमा कर दें। जो व्यक्ति सिक्का नहीं देगा उसकी जांच रिपोर्ट भेजकर जांच कराई जाएगी। अगर सिक्का पाया गया तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर प्रधान संतोष कुमार, दारोगा मयंक वर्मा, रामलखन, नासिर खान आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Pages