प्राप्त जानकारी के अनुसार कदौरा के ग्राम कुसमरा बावनी में दो दिन पूर्व मनरेगा से कच्ची सड़क का निर्माण किया जा रहा था। खोदाई के समय मजदूरों को प्राचीन सिक्के का कलश मिलने की चर्चा शुरू हो गई थी। जो मजदूर खोदाई कर रहे थे वह लोग अपने-अपने घर सिक्के ले गए थे। इसकी सूचना प्रधान संतोष कुमार को लगी तो एसडीएम कौशल कुमार को सूचना दी। निर्देश मिलने के बाद प्रधान ने शनिवार को पूरे गांव में डुगडुगी पिटवाई। कहा गया कि रविवार को प्रशासनिक अधिकारी आ रहे हैं। जिस व्यक्ति के पास भी प्राचीन सिक्के हैं, वह प्रशासनिक अधिकारी के पास जमा कर दे।
टीम पहुंचते ही जुटे ग्रामीण, मजदूरों की निकलवाई गई सूची
एसडीएम कौशल कुमार ने कुसमरा बावनी मे जांच के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की टीम भेजी। मनरेगा का काम कर रहे मजदूरों की सूची निकलवाई और उनसे सारे सिक्कों को एकत्रित किया गया। कहा कि जो संपदा है, वह सरकार की है। अगर मजदूर सिक्का नहीं जमा करते हैं तो उन पर मुकदमा कर कार्रवाई की जाएगी। लेखपाल शिवमंगल पाठक द्वारा बताया गया है कि गांव में बैठक की गई। कहा गया कि जिसके पास भी सिक्का है, वह लोग जमा कर दें। जो व्यक्ति सिक्का नहीं देगा उसकी जांच रिपोर्ट भेजकर जांच कराई जाएगी। अगर सिक्का पाया गया तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर प्रधान संतोष कुमार, दारोगा मयंक वर्मा, रामलखन, नासिर खान आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment