जालौन उरई---------: उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन में शादी के करीब सवा साल बाद ही नवविवाहिता ने मायके में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब परिजनों ने शव देखा तो घर में चीख-पुकार मच गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मायकवालों ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है।
सदर कोतवाली इंस्पेक्टर जेपी पाल ने बताया कि महिला के शव के पास से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने ससुरालियों पर उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। तहरीर लेकर मामला दर्ज किया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला राजेंद्र नगर गौतम बुद्ध स्कूल के पास मायके आई महिला कंचन वर्मा (24) पत्नी रंजीत वर्मा का शव रविवार की सुबह बरामदे में लगे पंखे के हुक से साड़ी के सहारे लटका मिला।जब इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो घर में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि कंचन की शादी वर्ष 2019 अप्रैल माह में कानपुर के दामोदर नगर थाना बर्रा में हुई थी और उसकी दो बहने एक भाई है। मृतका के पिता राधे लाल ने सास व ननद पर परेशान करने का आरोप लगाया है।
उन्होंने बताया जब से उनकी बेटी की शादी हुई है, तभी से ससुराल वाले उसका उत्पीड़न कर रहे थे। उन्हीं से त्रस्त होकर बेटी ने सुसाइड किया है। इंस्पेक्टर का कहना है कि पिता से तहरीर ली जा रही है, जांच कर कार्रवाई होगी। मायके वालों ने बताया कि ससुराल वालों के उत्पीड़न के चलते कंचन बीते दो महीने में तीन बार रुपयों के लिए मायके आ चुकी है। उसकी और भी बहनें हैं, आखिर दहेज की रकम कहां से पूरी करते, कई बार दामाद के भी हाथ पांव जोड़े लेकिन बेटी को नहीं बचा सके कंचन के सुसाइड नोट में लिखा- सास और नंद उसे अक्सर मारती पीटती है। इस पर पति भी बचाने के बजाए उसे बार-बार मायके रुपयों की मांग करने के लिए भेजते थे। पूरी तरह से टूट चुकी हूं। जिस कारण ही जान देने जा रही हूं।
हैंड राइटिंग की भी जांच कराई जाएगी
पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट तो जरुर मिला है लेकिन कंचन के हाथ का कोई दूसरा कागज न मिलने से अभी हैंडराइटिंग का मिलान पूरी तरह से नहीं हो सका है। सुसाइड नोट की पुष्टि के लिए लेखनी का मिलान भी हो सके
Hi
ReplyDelete