जालौन उरई-------: उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन के विकासखंड कुठौंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ससुराल में विवाहिता का शव संदिग्ध हालात में फंदे से लटकता मिला। मृतका के पिता ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया। पुलिस का कहना है कि ससुराल वाले आत्महत्या की बात बता रहे हैं। दंपति में विवाद की बात सामने आ रही है कुठौंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पारेन में पंचायत मित्र देवेंद्र की 30 वर्षीय पत्नी आरती का शव शनिवार की सुबह उसके कमरे में पंखे के सहारे रस्सी से लटका मिला। परिजनों का कोहराम सुन पास पड़ोस के लोग भी मौके पर आ गए। परिजनों ने इसकी सूचना मृतका के मायके कुठौंद दी तो पिता सरनाम सिंह पाल भी मौके पर आ गया। पिता ने आरोप लगाया कि उसकी पुत्री आरती को मारकर फांसी पर लटकाया गया है। उसने बताया कि उसने अपनी बेटी आरती की शादी देवेन्द्र सिंह के साथ वर्ष 2014 की थी जिसकी 2 बच्चियां अनन्या 4 वर्ष, तृप्ति 1 वर्ष है। वही ससुरालियों ने बताया कि आरती ने किस कारण से आत्महत्या कर ली है कुछ कहा नही जा सकता है।वहीं सूचना पर सीओ सुबोध गौतम व थानाध्यक्ष अरुण तिवारी ने मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को अभी तक मायके वालों ने कोई भी थाने में तहरीर नही
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Bharat News Nation 24
No comments:
Post a Comment