बैंकों की सुरक्षा को लेकर जनपद पुलिस पूर्ण रूप से मुस्तैद - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Monday, 13 July 2020

बैंकों की सुरक्षा को लेकर जनपद पुलिस पूर्ण रूप से मुस्तैद

जालौन उरई------ : उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन साइबरक्राइम  tappe Baji लूट  को देखते हुए  जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार के निर्देशानुसार बैंकों में रुपये निकालने एवं जमा करने  वाले लोगों के साथ हाल के दिनों में टप्पेबाजी की कई घटनाएं हो चुकी हैं, जिसके मद्देनजर दो दिन के लॉकडाउन के बाद सोमवार को बैंक खुलीं तो सुरक्षा को लेकर पुलिस सतर्क रही। सभी थाना क्षेत्रों में न सिर्फ प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्ष चेकिग कर रहे थे बल्कि अपर पुलिस अधीक्षक व सभी सर्किल के सीओ भी चेकिग अभियान में शामिल रहे।

सुबह 10 बजे से दो दोपहर एक बजे तक जिले भर में पुलिस द्वारा विशेष चेकिग अभियान चलाया। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अवधेश सिंह ने एक्सिस बैंक, स्टेट बैंक शाखा एवं इलाहाबाद बैंक शाखा में जाकर चेकिग की। बैंकों के सीसी टीवी व इमरजेंसी सायरन ठीक से काम कर रहे हैं कि नहीं इस संबंध में बैंक के प्रबंधकों से बात की। उन्होंने कहा कि पुलिस सहायता से जुड़े नंबर बैंकों में ऐसे स्थान पर डिस्प्ले करें जिससे हर ग्राहक की उस पर नजर पड़े। बैंकों के आसपास वाहन चोरी की घटनाएं भी होती रहती हैं। बाहर घूम रहे संदिग्धों से भी पूछताछ की। सीओ सिटी संतोष कुमार, प्रभारी निरीक्षक जेपी भी बैंक शाखाओं में चेकिग करते नजर आए। इसी तरह कोतवाली कालपी, जालौन, कोंच, माधौगढ़, रामपुरा, कदौरा, गोहन, नदीगांव, कैलिया, रेंढ़र, सिरसा कलार, कुठौंद, चुर्खी, कोटरा, कैलिया व गोहन थाना क्षेत्र में भी सभी बैंक शाखाओं थानाध्यक्ष व चौकी इंचार्जों ने चेकिग की। हालांकि इस दौरान कोई टप्पेबाज पकड़ में नहीं आया, लेकिन पुलिस सक्रियता का असर रहा कि कहीं पर कोई टप्पेबाजी व राहजनी की घटना भी नहीं हुई है।

No comments:

Post a Comment

Pages