आपको पूर्व घटना से अवगत कराते चलें कि बुधवार को चुर्खी थाना क्षेत्र में मुसमरिया के पास 17 वर्षीय एक किशोरी का शव फांसी पर लटका मिला था। बाद में पता चला कि किशोरी चुर्खी थाना क्षेत्र के ही एक गांव की निवासी थी। बड़ी बहन की शादी के एक दिन पहले वह लापता हो गई थी। गांव में जब उसकी बड़ी बहन की शादी संपन्न हो रही थी किशोरी उधर मुसमरिया के पास किशोरी का शव फांसी पर लटका था। अगले दिन पिता ने शव की पहिचान की और फिर उसने गांव के ही दयाल, गोलू, मयंक, कल्लू एवं शिवम पर उसकी बेटी का अपहरण कर हत्या किए जाने का मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी। परंतु पुलिस ने गोलू पुत्र सिजेंद्र निवासी ग्रान विनौरा वैध व उसके एक साथी के विरुद्ध अपहरण, अनुसूचित जाति उत्पीड़न निवारण अधिनियम एवं व आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया, लेकिन गुरुवार को शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई, जिसमें मृत्यु की वजह फांसी नहीं बल्कि गला दबाकर उसकी हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है। मृतका के पिता ने एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत की कि चुर्खी थाना पुलिस ने कोरे कागज में उससे दस्तखत करवाकर मन माफिक तरीके से रिपोर्ट दर्ज कर ली।
चुर्खी थाना के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार का कहना है कि वादी द्वारा दी गई तहरीर पर ही मुकदमा दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार में मुकदमे में हत्या की धारा बढ़ा दी जाएगी।
No comments:
Post a Comment