जीजा ने साले को लाठी मारकर उतारा मौत के घाट - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Friday, 3 July 2020

जीजा ने साले को लाठी मारकर उतारा मौत के घाट

 जालौनउरई-----------: उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन के  थाना आटा  में बहन से चल रहे मतभेद के मामले में जीजा को समझाने पहुंचे साले के सिर पर जीजा ने लाठी मार दी, जिससे  वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में परिजनों ने साले को झांसी में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां शुक्रवार को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कदौरा थाना के ग्राम बबीना निवासी प्रेमचंद्र (37) पुत्र रामनाथ गुरुवार शाम अपने बहनोई हिमांचल उर्फ रामसहाय निवासी गढ़ा थाना आटा के पास गया था। वहीं किसी बात पर दोनों में विवाद हो गया था। इसी दौरान हिमांचल ने प्रेमचंद्र के सिर पर लाठी मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए और युवक को आनन फानन में एक प्राइवेट वाहन से झांसी ले गए। जहां इलाज के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। प्रेमचंद्र की मौत से पत्नी संपत व बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक के भाई अजय ने बताया कि उसकी बहन कल्पना का विवाह 2007 में आटा थाना क्षेत्र के गढ़ा निवासी हिमांचल से हुआ था। आएदिन हिमांचल उसकी बहन के साथ मारपीट करता था इसलिए भाई समझाने गया था। उसी दौरान जीजा हिमांचल ने उसके सिर पर लाठी से वार कर दिया और उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक जेपी पाल ने बताया कि अभी तक उन्हें किसी भी प्रकार की कोई सूचना नहीं है। पारिवारिक विवाद पता चला है। तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।


No comments:

Post a Comment

Pages