भोपाल-------: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 के चलते देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। इसी बीच शिवराज सिंह चौहान की कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया कोविड-19 से संक्रमित पाए गए मंत्री ने बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में हिस्सा लिया था और वे राज्यपाल लालजी टंडन के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए थे। उन्हें भोपाल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जानकारी के मुताबिक, उनमें कोरोना वायरस संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं लेकिन उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब उनके संपर्क में आए सभी लोगों को क्वारंटाइन में रहने के लिए कहा गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, मध्य प्रदेश में अब कुल 24,095 मामले दर्ज हुए है। जिनमें से 7,082 एक्टिव मामले हैं और 16,257 मरीज ठीक हो चुके हैं। अबतक राज्य से COVID-19 की वजह से 756 मौतें हुई हैं। बता दें कि देश में इस वक्त अनलॉक की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन कई राज्यों और शहरों में फिर से लॉकडाउन की वापसी हुई है। इसमें मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल भी शामिल है। यहां पर सरकार ने 24 जुलाई से रात 8 बजे से 10 दिन तक पूर्ण लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है। यानी इस बकरीद और रक्षाबंधन यहां पर लॉकडाउन रहेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी जानकारी दी। इस दस दिन के लॉकडाउन में दवाइयां, दूध, सब्जी, राशन की दुकानें खुली रहेंगी। बाकी सब कुछ बंद रहेगा।
देश में कोरोना वायरस के अबतक 12 लाख के पार मामले दर्ज हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में 45,720 नए मामले और सबसे ज्यादा 1129 लोगों की मौत की हुई है
No comments:
Post a Comment