कोतवाली के सब इंस्पेक्टर भी कोरोना से नहीं बचे अछूते - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Thursday, 23 July 2020

कोतवाली के सब इंस्पेक्टर भी कोरोना से नहीं बचे अछूते

उरई जालौन------: उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन  वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 के चलते जनपद जालौन में मुख्यालय उरई कोतवाली के सब इंस्पेक्टर भी कोरोना पॉजिटिव निकले   तुलसी नगर में भी निकला  एक केस कोविड-19 के लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है कोतवाली उरई एक सब इंस्पेक्टरकोरोना पॉजिटिव पाए गए इसके अलावा तुलसी नगर में भी एक नया केस आया है
सभी को अवगत कराना है कि पूर्व में तुलसी नगर उरई में एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी थी, जिनकी काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग में 01 महिला की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी है। साथ ही जनपद में निरन्तर पूल टेस्टिंग चल रही है जिसमें कोतवाली उरई के एक सब इन्सपेक्टर की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी है। जनपद में दिनांक 23.07.2020 को 02 नये केस आये  है। अब जनपद में कोरोना पाॅजिटिव की कुल संख्या 256 है, जिसमें से 08 व्यक्ति मृत हो गये एवं 200 ठीक हो गये है। वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 48 है।

No comments:

Post a Comment

Pages