युवा शिक्षित होगा तभी समाज का विकास होगा--एडवोकेट दुर्गेश विश्वकर्मा - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Friday, 24 July 2020

युवा शिक्षित होगा तभी समाज का विकास होगा--एडवोकेट दुर्गेश विश्वकर्मा

गोंडा--------: उत्तर प्रदेश वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19  को देखते हुए मंडल देवीपाटन मंडल प्रभारी माननीय  श्री रामजी शर्मा  की अध्यक्षता  में देवीपाटन मंडल उपाध्यक्ष श्री रामदीन विश्वकर्मा जी के आवास  आटा परसपुर जनपद गोंडा में अखिल भारतीय बढ़ई महासभा के प्रदेश पदाधिकारियों ने देवीपाटन मंडल के पदाधिकारियों के साथ समाज को आगे बढ़ाने के लिए एक सामूहिक बैठक  आहूत की जिसमें प्रदेश  महासचिव दुर्गेश विश्वकर्मा  जी ने समाज मैं फैली अशिक्षा  पर विशेष जोर दिया  उन्होंने कहा कि शिक्षा एकमात्र ऐसा औजार है, जिससे एक अच्छे समाज का सपना साकार हो सकता है। शिक्षा से ही राष्ट्र का निर्माण होता है और वह विकास की पटरी पर आगे बढ़ता है। मगर अपने  समाज में शिक्षा पर अब भी पूरी तरह ध्यान नहीं दिया जा रहा। यह जानते हुए भी कि निजी स्कूलों में महंगी फीस होने के कारण अधिकतर बच्चे सरकारी स्कूलों पर निर्भर हैं, सरकार इन स्कूलों की दशा-दिशा सुधारने को सक्रिय नहीं दिखती। 
 समाज का विकास समाज के लोगों द्वारा ही किया जा सकता हैं समाज के युवाओं को रोजगार मिलना चाहिए जिससे समाज आगे बढ़ सके आज हमारे समाज में बहुत सारे लोग अनपढ़ हैं, जिन्हें शिक्षा का महत्व पता नहीं हैं। उनके बच्चे को अच्छी शिक्षा नहीं मिल पा रही हैं। ऐसे बच्चों को समाज के शिक्षित व्यक्ति द्वारा पढ़ाने पर अच्छी शिक्षा मिल सकती है और समाज का विकास संभव हो सकता हैं।

समाज का विकास अशिक्षा और गरीबी को दूर करने से होगा। समाज के बुद्धिमान लोगों को समाज के विकास के लिए अपना योगदान देना चाहिए क्योंकि जब तक ऐसे लोग समाज का नेतृत्व नहीं करेंगे तब तक समाज का विकास संभव नहीं हैं।अखिल भारतीय बढ़ई महासभा के सम्मानित पदाधिकारी देवी पाटन मंडल प्रभारी श्री राम जी शर्मा जी ने कहा कि समाज का विकास तभी संभव होगा जब समाज में ज्यादा से ज्यादा लोग शिक्षित होंगे समाज के  विकास के लिए शिक्षा और धन की जरूरत पड़ती है हम समाज के विकास के लिए तन मन धन से लगे हुए हैं और लगे रहेंगे, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री उग्रसेन शर्मा जी ने मंडल के सभी पदाधिकारियों को अवगत कराया की अखिल भारतीय बढ़ई महासभा द्वारा समाज को एक पटल पर लाकर शैक्षणिक विकास किया जा सकता है साथ ही साथ यह भी बताया की महासभा में तीव्र गति से समाज के व्यक्तियों को पदाधिकारी के रूप में चयनित करने की प्रक्रिया चलती रहनी चाहिए एवं शीघ्र ही देवीपाटन मंडल का मंडल स्तरीय कार्यालय के विषय में रूपरेखा तैयार की जाएगी एवं आर्थिक स्थिति को मजबूती प्रदान करके समाज के व्यक्तियों की समस्या को दूर किया जाएगा समाज में युवा बेरोजगार ज्यादा हैं इन युवाओं को रोजगार दिलाना चाहिए जिससे समाज का विकास हो देवीपाटन मंडल उपाध्यक्ष श्री रामदीन  विश्वकर्मा ने कहा कि समाज का युवा ही समाज के विकास के लिए एक कड़ी है अगर समाज का युवा शिक्षित होगा तो सारा देश शिक्षित होगा और तभी देश का विकास संभव है इस मौके पर देवीपाटन मंडल के अनेक जनपद पदाधिकारी मौजूद रहे जनपद पदाधिकारी श्री राधेश्याम विश्वकर्मा पुत्र श्री राम तेज विश्वकर्मा एवं आदरणीय श्री मंगल प्रसाद विश्वकर्मा जी "वार्ड सभासद" के साथ आटा परसपुर  जनपद गोंडा में महासभा के मजबूती को लेकर एक सामूहिक बैठक की गई जिसमें आगे और भी समाज के विकास के लिये महत्वपूर्ण चर्चाएं हुई 

No comments:

Post a Comment

Pages