मध्य प्रदेश से अवैध मौरंग खनन का कार्य रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मौरंग खनन बेधड़क जारी था। रात के अंधेरे में रोजाना सैकडों की संख्या में ओवरलोडेड मौरंग ट्रक बंगरा, जालौन, औरैया, इटावा होकर जाते हैं। मुखबिर की सूचना पर एसडीएम शालिकराम, थाना प्रभारी बीएल यादव के साथ गुरूवार की रात बंगरा चौराहा पर सघन चेकिग अभियान चलाया। मध्य प्रदेश की ओर से आ रहे ओवरलोड मौरंग लदे ट्रक के चालक से एसडीएम ने कागजात मांगे, लेकिन चालक की ओर से कागज न दिखा पाने पर एसडीएम ने सात ट्रकों को पकड़कर थाने में खड़ा कराकर सीज कर दिया है। एसडीएम शालिकराम का कहना है कि ओवरलोड मौरंग खनन का कार्य नहीं होने दिया जाएगा। मौरंग खनन पर लगेगी रोक
थाना प्रभारी बीएल यादव का कहना है कि उन्हें लगातार मौरंग लदे ट्रकों के निकलने की सूचना मिल रही थी जिसके बाद यह कार्रवाई के लिए रणनीति बनायी गयी थी। एसडीएम के साथ मिलकर चेकिग अभियान चलाया गया है और आगे भी अभियान चलकर क्षेत्र से मौरंग के अवैध खनन पर रोक लगाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment