जालौन उरई ---------:उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन मामला जनपद जालौन के कोंच नदी गांव थाना क्षेत्र का है जहां पर एक युवक की पत्नी के साथ शराब के नशे में दबंग ने तमंचे के बल पर छेड़खानी कर दी जिसकी शिकायत लेकर पति उसके घर गया तो दबंग ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी जालौन जिले के कोच नदीगांव थाने के ग्राम सिकरी में पत्नी संग हुई छेड़खानी का विरोध करने और आरोपित के घर शिकायत करने पहुंचे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित हवाई फायरिंग करता हुआ भाग निकला।
आप को पूर्ण रूप से अवगत कराते चलें कि शनिवार शाम अरविंद की पत्नी अपने घर के बाहर काम कर रही थी तभी गांव का दीपाशुं गुर्रज शराब के नशे में हाथ में तमंचा लिये निकला और छेड़खानी करने लगा। पत्नी ने शोर मचाया तो अरविंद व परिजन बाहर आ गए और उसका विरोध करने लगे। इस पर आरोपित मौके से भाग निकला। बाद में अरविंद आरोपित के घर शिकायत करने पहुंचा तभी वहां दीपाशुं आ गया और उसने अरविंद की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना से गांव में दहशत फैल गई।
जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने ही आरोपित को भागने का मौका दिया। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया। रिपोर्ट -आशीष पाठक संवाददाता भारत न्यूज़ नेशन 24
No comments:
Post a Comment