सोमवार को कस्बे का बाजार लगता है। जिसके चलते काफी भीड़ थी। बहुत से लोग शारीरिक दूरी का पालन व मास्क लगाए नहीं दिखे। एसडीएम शालिकराम ने बाजार भ्रमण कर जांच अभियान चलाया। आर्यावर्त बैंक पर लगी बेतहाशा भीड़ देख एसडीएम का पारा चढ़ गया। उन्होंने बैंक के बाहर बगैर मास्क के पहुंचे लोगों को वापस लौटा दिया। शाखा प्रबंधक को हिदायत देते हुए कहा कि बगैर मास्क वालों को कोई भुगतान न करें। इसके साथ ही दुकानदारों को चेतावनी दी कि अगर वह कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं करेंगे तो दुकान बंद करा दी जाएगी। दारोगा नरेश कुमार, मिथलेश कुमार, धर्मेंद्र सिंह, संजीव यादव आदि मौजूद रहे।
जालौन उरई----------- : उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 को रोना कल के चलते लॉकडाउन के दौरान जनपद के विकासखंड रामपुरा में कोरोना से बचाव के लिए नियमों का पालन करने की हर कवायद की गई। बाजार की दुकानें खोलने के भी नियम बनाए गए हैं। लोगों से मास्क लगाकर व शारीरिक दूरी का पालन करने की अपील की जाती रही। नियमों का उल्लंघन करने की शिकायतों के बाद सोमवार को एसडीएम ने निरीक्षण किया। उल्लंघन पाए जाने पर कई का चालान काट जुर्माना वसूल किया गया। चेतावनी दी कि नियमों का पालन नहीं करने वालों की दुकान सील करा दी जाएगी।
No comments:
Post a Comment