कस्बा निवासी विनीत यादव की दुकान आटा इटौरा मार्ग पर रेलवे फाटक के पास है। अगल-बगल पान व स्टूडियो की दुकान अंदर से एक ही हैं। रोज की तरह रविवार रात विनीत दुकान बंदकर घर चला गया। सुबह दुकान खोली तो छत की टीन का कुछ हिस्सा कटा हुआ था। अंदर सामान बिखरा पड़ा था। दुकान से एक कैमरा, लैपटॉप, फ्लैश, चार्जर, सिगरेट, पान मसाला और छह हजार रुपये नकदी चोर चुरा ले गए। दीवार काट घुसे शातिरों की पुलिस को नहीं लगी भनक
बस स्टैंड पर कस्बा निवासी नीशू की जूता-चप्पल की दुकान है। छत पर टीन पड़ी है। चोरों ने दीवार का कुछ हिस्सा काट दिया और अंदर से सामान समेट ले गए। कुछ दूरी पर ही आटा थाना है और तिराहे पर पुलिस की भी ड्यूटी रहती है। उसके बाद भी चोरों ने भनक तक नहीं लगी। दोनो दुकानदारों के अनुसार उन दोनों का अस्सी हजार रुपये का सामान चोरी गया है। पुलिस का कहना है कि लोगों से पूछताछ की जा रही है। पीछे का दरवाजा खोल भागे
छत के रास्ते घुसे चोरों ने पीछे के रास्ते का सहारा लिया। दुकान के पीछे लगे दरवाजे को खोल चोर निकल भागे। एक दुकान से पान मसाला और सिगरेट के पैकेट तक ले गए। हालांकि सस्ते सामान को हाथ तक नहीं लगाया। दारोगा प्रदीप कुमार ने बताया कि किसी नजदीकी का ही घटना में हाथ मालूम पड़ रहा है। रिपोर्ट आशीष पाठक भारत न्यूज़ नेशन 24
No comments:
Post a Comment