चोरों ने दुकान में लगाई सेंध टीन काटकर हजारों का माल किया पार - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Monday, 6 July 2020

चोरों ने दुकान में लगाई सेंध टीन काटकर हजारों का माल किया पार

जालौन उरई ---------:उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन  वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 लॉकडाउन के चलते मजदूर भुखमरी की कगार पर आ गए हैं जहां पर  जनपद में  चोरी लूट पर ज्यादा बढ़ गई है  वही एक मामला  जनपद जालौन में आटा-इटौरा मैं आया है जहां पर आटा इटोरा मार्ग पर रविवार की देर रात चोरों ने दो दुकानों में सेंध लगा दी। छत पर पड़ी टीन काटकर घुसे चोरों ने नकदी, सामान और लैपटॉप पर हाथ साफ कर दिया। एक युवक की अगल-बगल की दुकान और बस स्टैंड पर जूता दुकान से हजारों का माल समेट ले गए। सामने की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देख पर कोई सुराग हाथ नहीं लगा। संदेह के आधार पर एक को हिरासत में लिया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

कस्बा निवासी विनीत यादव की दुकान आटा इटौरा मार्ग पर रेलवे फाटक के पास है। अगल-बगल पान व स्टूडियो की दुकान अंदर से एक ही हैं। रोज की तरह रविवार रात विनीत दुकान बंदकर घर चला गया। सुबह दुकान खोली तो छत की टीन का कुछ हिस्सा कटा हुआ था। अंदर सामान बिखरा पड़ा था। दुकान से एक कैमरा, लैपटॉप, फ्लैश, चार्जर, सिगरेट, पान मसाला और छह हजार रुपये नकदी चोर चुरा ले गए। दीवार काट घुसे शातिरों की पुलिस को नहीं लगी भनक

बस स्टैंड पर कस्बा निवासी नीशू की जूता-चप्पल की दुकान है। छत पर टीन पड़ी है। चोरों ने दीवार का कुछ हिस्सा काट दिया और अंदर से सामान समेट ले गए। कुछ दूरी पर ही आटा थाना है और तिराहे पर पुलिस की भी ड्यूटी रहती है। उसके बाद भी चोरों ने भनक तक नहीं लगी। दोनो दुकानदारों के अनुसार उन दोनों का अस्सी हजार रुपये का सामान चोरी गया है। पुलिस का कहना है कि लोगों से पूछताछ की जा रही है। पीछे का दरवाजा खोल भागे

छत के रास्ते घुसे चोरों ने पीछे के रास्ते का सहारा लिया। दुकान के पीछे लगे दरवाजे को खोल चोर निकल भागे। एक दुकान से पान मसाला और सिगरेट के पैकेट तक ले गए। हालांकि सस्ते सामान को हाथ तक नहीं लगाया। दारोगा प्रदीप कुमार ने बताया कि किसी नजदीकी का ही घटना में हाथ मालूम पड़ रहा है।                      रिपोर्ट आशीष पाठक भारत न्यूज़ नेशन 24

No comments:

Post a Comment

Pages