एएसपी डा. अवधेश सिंह ने मंगलवार को थानों के अभिलेखों को खंगाला तथा मालखाने का भी निरीक्षण किया। कहा कि आइटी, महिला एवं बाल अपराधों पर सख्ती दिखाएं। भूमि संबंधी विवादों को गंभीरता से लें ताकि किसी प्रकार की हिसा न फैल सके। कोतवाली जालौन की 46, कुठौंद 43 तथा सिरसा कलार की 11 विवेचनाएं लंबित मिलीं, जिनके शीघ्र निस्तारण का निर्देश दिया। कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो भी वारंटी वांछित चल रहे हैं, उनकी शीघ्र गिरफ्तारी करें तथा हाल ही में जेल से रिहा हुए अपराधियों तथा सक्रिय अपराधियों पर पैनी नजर रखें। सीओ सुबोध गौतम, कोतवाल रमेशचंद्र मिश्रा, कुठौंद अरुण कुमार तिवारी, सिरसा कलार अरुण कुमार वर्मा, चौकी प्रभारी संजीव दीक्षित आदि मौजूद रहे।
जालौन उरई--------: उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन जालौन ए एसपी डॉ अवधेश सिंह ने कोतवाली सर्किल के तीन थानों का किया औचक निरीक्षण लंबित विवेचनओं के निस्तारण में किसी तरह की लापरवाही न करें। उनका शीघ्र व गुणवत्ता परक निस्तारण करें। यह निर्देश एएसपी ने कोतवाली में सर्किल के तीनों थानों का अर्दली रूम करते हुए दिए।
No comments:
Post a Comment