पत्नी व बच्चों को कमरे में बंद कर युवक फांसी पर झूला - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Tuesday, 14 July 2020

पत्नी व बच्चों को कमरे में बंद कर युवक फांसी पर झूला

 जालौन उरई-------: उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन के विकासखंड रामपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मल्लाहनपुरा में युवक ने पत्नी व बच्चों को दूसरे कमरे में बंद कर स्वयं फांसी पर झूल गया  अनहोनी की आशंका पर स्वजनों के शोर मचाने पर पड़ोसी दौड़े और टीन तोड़कर अंदर घुसे। लोगों ने युवक को फंदे से नीचे उतारा और सीएचसी ले गए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद जालौन के विकासखंड रामपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मल्लाहनपुरा निवासी 30 वर्षीय शिव सिंह मजदूरी करता था। एक साल पहले बाइक से हुए हादसे के बाद वह मानसिक रूप से बीमार रहने लगा था। उसका इलाज चल रहा था। काम न मिलने से वह आर्थिक रूप से परेशान रहता था। सोमवार रात उसने अपनी पत्नी आरती, तीन साल की बेटी मोहिनी व एक साल के बेटे को दूसरे कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद खुद टीन वाले कमरे में पत्नी की साड़ी से फंदा बनाकर लटक गया। आरती का शोर सुनकर मां शिवकुमारी पहुंची और दरवाजा खटखटाया। जवाब न मिलने पर उन्होंने शोर मचाया। इस पर पड़ोस के युवक आए और टीन तोड़कर अंदर घुसे। पाया कि शिव सिंह फंदे से लटक रहा है। उसे तुरंत उतारकर सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे दारोगा हीरा सिंह ने कागजी कार्रवाई की। पुलिस का कहना है कि आत्मघाती कदम उठाने की वजह पता की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Pages