प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा जालौन के मोहल्ला नारोभास्कर निवासी महेश कुमार का 25 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र राजपूत को बुधवार दोपहर करीब तीन बजे घर में एक युवक बुलाने आया था। जिसके बाद वह बाइक से निकल गया। इसके बाद वह लौटकर नहीं आया। देर रात जब वह घर नहीं आया तो घरवालों ने उसकी तलाश शुरू की पर उसका कुछ पता नहीं चला। सुबह बाबई मार्ग स्थित जगरानी ओछेलाल बालिका महाविद्यालय के पीछे कुआं के पास खेत में खड़ी लावारिस बाइक को देख लोगों को शक हुआ। आसपास तलाश हुई तो कुआं में शव उतराता दिखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव निकलवाया। बाद में उसकी शिनाख्त धर्मेंद्र राजपूत के रूप में हुई। कुआं के पास मिली बीयर की केन
कुआं के पास बीयर की दो खाली केन मिलीं। भाई रंजीत राजपूत ने आशंका जताई कि पहले बीयर की पार्टी हुई, इसी बीच घटना को अंजाम दिया गया। घर बुलाने आए युवक की तलाश
भाई ने पुलिस को बताया कि बुधवार की शाम एक युवक धर्मेंद्र को बुलाने आया था, जिसे वह नहीं जानते हैं। आशंका जताई कि बाइक कुआं से पहले मिली, पहने हुई अंगूठी और नकदी भी गायब है। उनको शक है कि हत्या के बाद शव को कुआं में फेंका गया है। पहले भी कुएं में मिल चुके हैं कई शव -सभासद प्रतिनिधि शिवराम जाटव कहते हैं कि यह कुंआ काला कुआं के नाम से जाना जाने लगा है। इसके पहले मलखान जाटव, लल्लू सैनी, लल्लू वर्मा, जगन्नाथ साहू, रामदास जाटव, छोटेलाल साहू समेत कई लोगों के शव इसमें मिल चुके हैं। कोतवाल रमेशचंद्र मिश्रा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। संदेह के प्रत्येक बिदु पर जांच की जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी।
No comments:
Post a Comment