कृष्ण जन्माष्टमी पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े निर्देश सोशल मीडिया पर रखी जाए कड़ी नजर- डीजीपी उत्तर प्रदेश - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Monday, 10 August 2020

कृष्ण जन्माष्टमी पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े निर्देश सोशल मीडिया पर रखी जाए कड़ी नजर- डीजीपी उत्तर प्रदेश

लखनऊ -------:(रिपोर्ट् - जेपी द्विवेदी भारत न्यूज़ नेशन 24 नेटवर्क लखनऊ ) :उत्तर प्रदेश  वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश अनुसार डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने 12 अगस्त को जन्माष्टमी के अवसर पर सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी एडीजी जोन व अन्य अधिकारियों को इस अवसर पर कोविड-19 के दृष्टिगत धार्मिक कार्यक्रमों के संबंधित में जारी गाइड लाइन का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चत कराने का निर्देश भी दिया है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखने तथा गड़बड़ी करने वालों पर तत्काल कठोर कार्रवाई का निर्देश भी दिया है। 

डीजीपी ने कहा है कि सभी पुलिस अधिकारी अपने-अपने समकक्षीय मजिस्ट्रेट के साथ भ्रमणशील रहेंगे और निर्देशों का प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित कराएंगे। पुलिस वाहनों पर लाउडस्पीकर के माध्यम से शरीरिक दूरी का अनुपालन करने के लिए लोगों को जागरूक भी किया जाएगा। सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचना प्रसारित होने पर विधिक कार्रवाई के साथ ही उसका प्रभावी खंडन भी किया जाए। सभी सीओ व थानेदार हर छोटी-बड़ी घटना का संज्ञान लें और त्वरित कार्रवाई करें। मिलीजुली आबादी व संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे के जरिये निगरानी करने के साथ ही सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए।
 

No comments:

Post a Comment

Pages