मालूम हो कि झांसी के कोतवाली क्षेत्र में संक्रमित मरीजों की संख्या अधिक मिलने के कारण इसे बफर जोन घोषित कर दिया था। बफर जोन घोषित होते ही बाजार को बंद कर दिया गया था। काफी समय से बाजार बंद चल रहा था। बाजार को पुनः खोलने के लिए आज दूसरे दिन भी नगर निगम में व्यापारियों और प्रशासन के बीच बैठक हुई।
बैठक में लिए गये निर्णय को लेकर सदर विधायक रवि शर्मा का कहना है कि कोतवाली क्षेत्र बफर जोन होने के कारण बाजार बंद था। जिस कारण व्यापारियों में काफी आक्रोश था। विगत दिवस झांसी नगर निगम में व्यापारियों और प्रशासन के बीच बैठक हुई थी, लेकिन वह विफल हो गई थी। आज पुनः बैठक हुई, जिसमें निर्णय लिया गया कि शर्तांे के साथ बाजार खोला जायेगा। जिसमें सभी व्यापार मंडल को चार-चार प्रतिनिधि देना होगा। जिनकी देखरेख में प्रशासन की ओर बफर जोन में कैम्प लगाया जायेगा। इस कैम्प में प्रत्येक व्यापारी और दुकानों पर काम करने वाले कर्मचारियों का कोरोना जांच कराया जायेगा। जिससे किसी प्रकार का इस कोरोना संकट में खतरा न हो। शर्त को मानते हुए सभी व्यापारियों ने सहमति जताई है। उम्मीद है कि सोमवार से शहर कोतवाली क्षेत्र का भी बाजार खुल जायेगा।
No comments:
Post a Comment