जालौन उरई----------: (ब्यूरो रिपोर्ट --शिव संपत्ति शर्मा भारत न्यूज़ नेशन 24 नेटवर्क ) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन के जालौन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रक्षाबंधन के त्योहार पर भाई को राखी बांधने आई एक नवविवाहिता मायके से नगदी बस जेवर लेकर प्रेमी संग रफूचक्कर हो गई घटना की खबर लगते ही इसकी सूचना महिला के पिता ने कोतवाली में दी व पुत्री की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। पुलिस प्रेमी जोड़े की तलाश कर रही है।
आपको घटना से अवगत कराते चलें कि जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कैंथ निवासी वीरेंद्र सिंह ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री पूनम का विवाह एक वर्ष पूर्व चाकी निवासी गब्बर सिंह के साथ किया था। शादी के बाद वह अपने पति के साथ ठीक ठाक रह रही थी। इसी दौरान उसके संबंध कुठौंदा निवासी आशुतोष के साथ हो गए। लगभग एक माह पूर्व वह बेटी के ससुराल से घर ले आए थे। गुरुवार को वह व परिवार के लोग खेत पर चले गए। घर पर पुत्री अकेली थी। तभी उसका प्रेमी आशुतोष घर आया और बहला फुसलाकर उनकी बेटी को अपने साथ भगा ले गया। जब परिवार के लोग घर लौटे तो बेटी को घर न देखकर उसकी तलाश की जिसमें गांव वालों ने बताया कि आशुतोष घर आया था और वह उनकी बेटी को अपने साथ ले गया है। पिता ने बताया कि बेटी अपने साथ शादी के सोने चांदी के गहने व घर में रखे 47 हजार रुपये नगद भी ले गई है। पीड़ित पिता ने पुलिस से बेटी की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई पुलिस ने पिता की तहरीर लेकर प्रेमी जोड़े के तलश शुरू कर दी
Friday, 7 August 2020

नगदी व जेवर लेकर विवाहिता प्रेमी संग रफूचक्कर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Bharat News Nation 24
No comments:
Post a Comment