जालौन उरई-------: (report - Ashish Pathak Bharat News Nation 24 network) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन के विकास खंड प्रथम क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ईंटो में अपने घर आई बहन जब वापस अपनी ससुराल पहुंची तो वहां पर उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई! जिससे गोहन थाना और ईंटों चौकी पुलिस प्रशासन अलर्ट हुआ और घर को बैरिकेडिंग व सैनिटाइज कराया गया! प्राप्त जानकारी के अनुसार उरई से एक बहन अपने मायके ईंटो राखी बांधने आई थी जब वह वापस उरई पहुंची तो वहां उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई इसकी जानकारी पर प्रशासन अलर्ट हुआ तत्काल गोहन थानाध्यक्ष राजीव कुमार ईंटो चौकी इंचार्ज अतुल राजपूत ग्राम प्रधान प्रदीप दुबे लेखपाल संतराम ने पहुंचकर बैरिकेडिंग करवाई! उप जिलाधिकारी माधवगढ़ ने मौका मुआयना किया वहां सैनिटाइज कर रहे सफाई कर्मी को बिना पीपी किट के देखकर तत्काल किट प्रदान की एवं पुलिस प्रशासन को अग्रिम आदेशों तक बाजार बंद कराने का आदेश दिया! घर के सदस्यों से अपनी जांच कराने के लिए कहा! ग्राम प्रधान को पूरा गाँव सेनेटाइज कराने का आदेश दिया! सभी को निर्देश दिया कि सख्ती के साथ नियमों का पालन करें!
Friday, 7 August 2020

पीहर से ससुराल पहुंची बहन निकली कोरोना पॉजिटिव
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Bharat News Nation 24
No comments:
Post a Comment