जालौन उरई ----------: (रिपोर्ट -आशीष पाठक भारत न्यूज़ नेशन 24 नेटवर्क )मिशन नारी शक्ति के तहत बचाई गई एक नाबालिग लड़की की इज्जत उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन स्थानीय लोगों और पुलिस के जिम्मेदार अधिकारियों की सूझबूझ से नाबालिग लड़की को अगवा होने से बचाया और अगवा करने वाले दो युवकों में से एक को धर दबोचा
पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी जालौन विजय आनंद के कुशल नेतृत्व में नाबालिग लड़की को सकुशल किया गया बरामद
संबंधित मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के सिरसा कलार थाना क्षेत्र के ग्राम टिकुरी से एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की ( गुड़िया) काल्पनिक नाम को समीपवर्ती गांव लोहई निवासी दो युवकों द्वारा जबरन अगवा करने का प्रयास किया गया
नाबालिग लड़की के चीखने पर स्थानीय लोगों ने अपहरण करने आए दोनों युवकों को घेर लिया और तत्काल पुलिस को सूचना दी
सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने आला अधिकारियों को अवगत कराया
जिसे पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी जालौन विजय आनंद के नेतृत्व में तीन थाना क्षेत्रों की पुलिस मौके पर भेजी और नाबालिग लड़की को सकुशल सुरक्षित बरामद कर लिया
लेकिन इस दौरान एक मुख्य अपहरणकर्ता अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया
पुलिस ने एक अपहरणकर्ता जिसका नाम मोनू बताया जा रहा है गिरफ्तार कर लिया है और दूसरे आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है
No comments:
Post a Comment