जालौन उरई --------: ( रिपोर्ट -आशुतोष पाठक भारत न्यूज़ नेशन 24 नेटवर्क जालौन ) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन में उरई मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन परिसर में मिशन शक्ति के तहत महिला पुलिस कर्मियों के दोपहिया वाहन की जागरूकता रैली का आयोजन किया गया महिलाओं व बेटियों का सम्मान करें और उन्हें बरारबर का दर्जा दें तभी हर समाज का विकास हो सकता है। इसके साथ ही महिलाओं में भेद भाव की धारणा मन में न लाएं और उनकी आगे बढ़ने में मदद करें। उक्त बात पुलिस लाइन परिसर में मिशन शक्ति के तहत महिला पुलिस कर्मियों के दो पहिया वाहनों की जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाते हुए एसपी डॉक्टर यशवीर सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि देखा जा रहा है कि आज के समय से जागरूकता के अभाव में आज भी ग्रामीण क्षेत्रों के साथ शहरों में भी महिलाओं के साथ भेदभाव किया जा रहा है जोकि बहुत गलत है। लोग आज भी रुढ़िवादी मानसिकता से नहीं उबर पा रहे हैं जिससे घरों ही महिलाओं का उत्पीड़न हो रहता है। लोग अपनी मानसिकता बदलें और महिलाओं को भी आगे आने का मौका दें। रैली के माध्यम से दिया संदेश मिशन शक्ति के तहत पुलिस लाइन परिसर से रवाना हुई महिला पुलिस कर्मियों की दो पहिया वाहन जागरूकता रैली पूरे शहर में घूमी। जिसमें महिला थाना प्रभारी नीलेश कुमारी ने लोगों को माइक लगाकर जागरूक किया और बेटियों व महिलाओं की इज्जत करने को कहा। उन्होंने कहा कि जब बेटियां आगे चलकर मां बाप का नाम रोशन करेंगी तो उन्हें गर्व होगा। इसलिए अभिभावक अपनी बेटियों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने में सहयोग करें। रैली देख लोग हुए दंग महिला जागरूकता के लिए शहर में जब महिला पुलिस कर्मियों की वाहन रैली निकल रही थी तो उसे देख कई लोग अचंभित हो गये कि यह क्या और वह एक दूसरे से पूछ रहे थे कि अब महिलाओं को भी अधिकार मिलना जरूरी हो गया है। इसके साथ ही महिला पुलिस कर्मियों की रैली का वापस पुलिस लाइन में समाप्त हो गया। हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहीं बेटियां रैली के दौरान रानी गुप्ता ने कहा कि अगर महिलाएं सुरक्षित रहेंगी तो हर समाज का नाम बढ़ेगा। इसके लिए लोगों को ही पहल करनी होगी। उन्होंने कहा कि बेटियों को किसी से कम नहीं समझना चाहिए क्योंकि बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। पुरुषों को चाहिए कि वह उनकी इज्जत करें और हिंसा रोकने में दूसरों को भी प्रेरित करें जिससे महिलाओं को भी खुलकर जीने की आजादी मिल सके।
Thursday, 22 October 2020
![](https://1.bp.blogspot.com/-7Kd9qaiRHuA/WaEtZyc70TI/AAAAAAAADsA/7WUYBVoY-UwwjdEP3kDFPvH9htN0dDKgQCLcBGAs/s1600/demo-image.jpg)
Home
जालौन
रुढिवादी सोच त्याग, बेटियों व महिलाओं को आगे बढ़ने में करें मदद--डॉ.यशवीर सिंह पुलिस अधीक्षक जालौन
रुढिवादी सोच त्याग, बेटियों व महिलाओं को आगे बढ़ने में करें मदद--डॉ.यशवीर सिंह पुलिस अधीक्षक जालौन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Bharat News Nation 24
No comments:
Post a Comment