जालौन उरई -----------:(रिपोर्ट- विनय पांचाल भारत न्यूज़ नेशन 24 नेटवर्क जालौन) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए अल्ट्रा मेगा सोलर पार्क परियोजना के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा गठित समिति की प्रथम ग्राम स्तरीय बैठक का आयोजन तहसील उरई के ग्राम अमरौड़ में किया गया जिसकी अध्यक्षता पीके सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व द्वारा की गई। बैठक में अल्ट्रा मेगा सोलर पार्क परियोजना हेतु भूमि प्रबन्धन समिति के सम्मानित सदस्य आशूतोष चतुर्वेदी वरिष्ठ कोषाधिकारी, उपजिलाधिकारी उरई, तहसीलदार उरई, राकेश कुमार पाण्डेय परियोजना अधिकारी नेडा, बुन्देलखण्ड सौर ऊर्जा लि. से संजीव कुमार पाण्डेय उप प्रबंधक तथा लखनऊ से आये बीएसयूएल के उपप्रबंधक गण अमित प्रताप सिंह व अरूण कुमार एवं तहसील व ग्राम स्तरीय कार्मिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री दिनेश प्रताप सिंह द्वारा किया गया। बैठक का शुभारम्भ अपर जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ कोषाधिकारी उरई के द्वारा माॅ सरस्वती एवं श्री गणेश जी के आवाह्न एवं दीप प्रज्जवलन के साथ प्रारम्भ किया गया। भूमि प्रबन्ध समिति की बैठक में अल्ट्रा मेगा सोलर पार्क परियोजना के संबंध में राकेश कुमार पाण्डेय, परियोजना अधिकारी यूपीनेडा विस्तृत जानकारी देते हुये बताया गया कि इस परियोजना का निर्माण नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली, द्वारा जनपद को 1200 मेगावाट की सौर परियोजना की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसे 600-600 मेगावाट के दो चरणों में निर्मित कराया जायेगा। 600 मेगावाट की इस 2500 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाली परियोजना से 240 मिलियन यूनिट प्रतिदिन ऊर्जा का उत्पादन होगा साथ ही प्रतिवर्ष 34 लाख टन कार्बन उत्सर्जन पर अंकुश लगेगा इस प्रकार पर्यावरण अनूकुल सस्ती एवं स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन में जनपद का प्रदेश में प्रथम स्थान हो सकता है यदि इस परियोजना पर ग्राम समूह अमरौड़, नुनवई, धुरट, टिकरिया एवं लिधौरा ग्रामों के कृषक बंधुओं का समर्थन व सहमति यथाशीघ्र प्राप्त हो। इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी द्वारा सौर परियोजना के लाभ एवं क्षेत्र विकास पर विस्तृत वार्ता करते हुये कृषक बंधुओं के हितो का ध्यान रख जायेगा। कृषक चैपाल में अपर जिलाधिकारी जालौन द्वारा ग्राम समूह से आये कृषक बंधुओं से कृषक चैपाल में विस्तृत वार्ता कर कहा कि अल्ट्रा मेगा परियोजना की स्थापना से जनपद ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी होगा एवं क्षेत्र में औद्योगिक विकास के नये अवसर सुजित होगे तथा क्षेत्र के युवाओं को उनकी दक्षता के अनुसार बहुआयामी रोजगार के रास्ते खुलेंगे। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी उरई ने अल्ट्रा मेगा सौर परियोजना के लिये चिन्हित ग्राम समूह के कृषक बंधुओं को प्रेरित करते हुये कहा कि इस परियोजना के लगने से जनपद सौर ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में प्रदेश का प्रथम जनपद होगा जो इस क्षेत्र विशेष के कृषक बंधुओं के सहयोग से ही संभव है। अपर जिलाधिकारी द्वारा कृषक बंधुओं से सहमति पत्र हस्ताक्षर अभियान का शुभारम्भ किया जिसमें बुन्देलखण्ड सौर ऊर्जा लि. के उपप्रबन्धक संजीव कुमार पाण्डेय द्वारा कृषक सहमति पत्र कृषसक चैपाल में पूरा पढ़ कर उपस्थित जन को सुनाया गया। बैठक के अंत में 19 कृषक बंधुओं द्वारा सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये गये जिनका सम्मान भूमि प्रबन्ध समिति द्वारा किया गया। सहमति पत्र हस्ताक्षर अभियान का प्रारम्भ नुनवई के गोविन्द द्वारा किया गया। कार्यक्रम के समापन पर अपर जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों द्वारा विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण से किया गया।
Thursday, 22 October 2020
![](https://1.bp.blogspot.com/-7Kd9qaiRHuA/WaEtZyc70TI/AAAAAAAADsA/7WUYBVoY-UwwjdEP3kDFPvH9htN0dDKgQCLcBGAs/s1600/demo-image.jpg)
जिलाधिकारी द्वारा गठित समिति की प्रथम ग्राम स्तरीय बैठक का आयोजन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Bharat News Nation 24
No comments:
Post a Comment