जालौन उरई---------: (रिपोर्ट विनय पांचाल भारत न्यूज़ नेशन 24 नेटवर्क )उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन के मुख्यालय शहर कोतवाली क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइकों पर सवार दंपति समेत पांच लोग घायल हो गए। राहगीरों ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में दो लोगों को गंभीर हालत में झांसी रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कालपी निवासी रफीक (28) पुत्र बाबू अपनी पत्नी अलका (24) व भतीजे समीर (13) के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। दूसरी बाइक से उरई की ओर से बबलू (23) पुत्र कल्याण सिंह व उसका साथी नरेंद्र निवासी पाठक का बगीचा आ रहे थे। कोंच रोड स्थित कुसमी मंदिर के पास दोनों की बाइकें आपस में टकरा गई। इससे उन पर सवार पांचों लोग सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।
वहां पर रफीक व बबलू की हालत नाजुक होने पर डाक्टरों ने दोनों को झांसी रेफर कर दिया। रफीक के परिजनों ने बताया कि रफीक झांसी के पडुरी गांव में एक शादी समारोह में शामिल होकर कालपी लौट रहे थे। तभी यह हादसा हो गया। समीर को मामूली चोटें आईं हैं
No comments:
Post a Comment