जालौन उरई ------: (रिपोर्ट - आशीष पाठक भारत न्यूज़ नेशन 24 नेटवर्क )उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन माधौगढ़ शराब के लिए पति ने पत्नी से पैसे मांगे तो झगड़ा हो गया। विवाद बढ़ा तो पति अपनी पत्नी को पीटने लगा। शोरगुल सुनकर पहुंचे पड़ोसी किशोर ने बीचबचाव करना चाहा लेकिन यह नेकी उस पर भारी पड़ गई। गुस्साए आदमी ने उसे फावड़ा मारकर घायल कर दिया। चीख सुनकर आसपास के लोग दौड़े और हमलावर शराबी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
घटना रेढ़र थाना क्षेत्र के गांव खकसीस की है। वहां रहने वाले धर्मेंद्र पुत्र सुखराम ने मंगलवार की रात पत्नी सीमा से शराब के लिए पैसे मांगे तो उसने मना कर दिया। गुस्साए पति ने सीमा को पीटना शुरू कर दिया। चीख-पुकार सुनकर पड़ोस में रहने वाला किशोर बृजेंद्र (13) पुत्र जितेंद्र उसे बचाने पहुंच गया। बीचबचाव करने का प्रयास किया तो धर्मेंद्र ने पत्नी को छोड़कर उस पर हमला बोल दिया। बृजेंद्र के सिर पर फावड़े से प्रहार कर दिया। इससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया और शराबी धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। रेढ़र एसओ योगेंद्र सिंह पटेल ने बताया कि धर्मेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेजा गया है।
No comments:
Post a Comment