अवैध असलहा फैक्टरी पर पुलिस का छापा संचालक गिरफ्तार - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Wednesday, 28 October 2020

अवैध असलहा फैक्टरी पर पुलिस का छापा संचालक गिरफ्तार

 जालौन उरई -------:( रिपोर्ट अतुल शास्त्री भारत न्यूज़ नेशन 24 नेटवर्क उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन के  मुखबिर की सूचना पर आटा  बीहड़ के गांव स्थित एक मकान से पुलिस ने असलहा फैक्टरी पकड़ी। संचालक तो दबोच लिया गया लेकिन साथी सप्लायर मौके से फरार हो गया। पुलिस को मौके से असलहे और उन्हें तैयार करने वाली मशीनें भी मिली हैं। सीओ कालपी आरपी सिंह ने पत्रकारों को बताया कि फैक्टरी संचालक असलहों की सप्लाई हमीरपुर और राठ तक किया करता था। सप्लायर की तलाश में दबिश दी जा रही है।सीओ ने बताया कि असलहा फैक्टरी की सूचना पर बीहड़  पट्टी के कुरैना गांव निवासी शिव सिंह उर्फ भूरा पुत्र ईश्वर दास के मकान पर मंगलवार की रात संकट मोचन चौकी पुलिस ने दबिश दी। पुलिस देखते ही वहां मौजूद गांव निवाली भारत राम पुत्र भादी भाग निकला लेकिन पुलिस ने शिव सिंह को गिरफ्तार कर लिया। वहां मकान के पीछे के हिस्से में असलहा फैक्टरी चल रही थी। मौके पर ही एक दोनाली बंदूक, 12 और 15 बोर के एक-एक तमंचे, एक आधा बना तमंचा और कारतूस बरामद हुए। कई अन्य मशीनें भी लगी हुई थीं। थाना प्रभारी सुनील कुमार, चौकी इंचार्ज शीतला प्रसाद मिश्रा आदि फोर्स शिव सिंह को बरामद असलहों व उपकरणों के साथ लेकर थाने आ गई। सीओ ने बताया कि शिवसिंह पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है।

No comments:

Post a Comment

Pages