नवविवाहिता फांसी पर झूली -मौत मृतिका के परिजनों ने सास ससुर व ननद की जमकर की पिटाई - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Saturday, 3 October 2020

नवविवाहिता फांसी पर झूली -मौत मृतिका के परिजनों ने सास ससुर व ननद की जमकर की पिटाई

फफूंद औरैया--------: जनपद औरैया थाना क्षेत्र के एक गांव में  नवविवाहिता का शव कमरे के अंदर दुपट्टे से फंदे से लटका मिला। खेत से लौटे सास, ससुर ने ग्रामीणों के सहयोग से फंदे से उतारा। सूचना पर ट्रैक्टर में भरकर पहुंचे मृतका के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर सास, ससुर व ननद को जमकर पीटा। मृतका के पिता ने पोस्टमार्टम कराने की मांग की, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


जालौन के थाना कालपी के मोहल्ला नई बस्ती निषाद नगर निवासी संतोष निषाद ने 22 वर्षीय पुत्री प्रियंका उर्फ प्रेमका की शादी 28 जून 2020 को फफूंद थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर के मजरा रामनगर निवासी श्रीपाल निषाद के पुत्र राममिलन के साथ की थी। शादी के पंद्रह दिन बाद राममिलन पत्नी को घर छोड़कर दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करने चला गया।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार की शाम को मृतका ने पति को फोन किया और साथ ले जाने के लिए कहा। इस पर उसकी पति से फोन पर कुछ कहासुनी भी हुई। शनिवार सुबह जब ससुराली जन खेतों पर बाजरा काटने चले गए, तो उसने घर के अंदर कमरे की छत में फंदा बनाकर फांसी लगा ली।
दोपहर घर के लोगों के वापस आने पर कमरे की कुंडी अंदर से बंद देख उन्होंने किसी तरह दरवाजा खोला तो देखा कि प्रियंका फंदे पर है। ससुर व सास ने गांव वालों के सहयोग से उसे नीचे उतारा लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही मौके पर सीओ अजीतमल कमलेश पांडेय, नायब तहसीलदार पवन कुमार, एसओ राजेश सिंह, फोरेंसिक टीम के साथ पहुंच गए और जांच पड़ताल की।
इसी बीच भारी तादाद में ट्रैक्टर से मृतका के मायके पक्ष के लोग भी वहां पहुंच गए और शव देख हत्या का आरोप लगाते हुए आक्रोशित हो उठे और मृतका के ससुर, सास श्रीकुमारी व ननद श्रीदेवी से मारपीट करते हुए उन्हें जमकर पीटा। मृतका के पिता संतोष कुमार ने हत्या का अंदेशा जताया है। सीओ अजीतमल कमलेश पांडेय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा मायके पक्ष ने अभी तहरीर नहीं दी है।


No comments:

Post a Comment

Pages