जालौन उरई --------:( रिपोर्ट -आशीष पाठक भारत न्यूज़ नेशन 24 नेटवर्क) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन के थाना सिरसा कलार क्षेत्र के अंर्तगत ग्राम हथना बुजुर्ग निवासी दयाशंकर पुत्र धनसिंह ने अपनी पत्नी और पुत्री के साथ मिलकर पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि प्रार्थनी की 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री 30 अगस्त को शौच के लिए गयी थी जहां खेतों पर छिपे बैठे चन्द्रभान शाक्यवार पुत्र नबाब का दोस्त रविकांत कुशवाहा निवासी ग्राम कटरा थाना कालपी ने मेरी पुत्री को बुरी नियत से पकड़ा था जिसका मुकदमा भी थाना पुलिस में सम्बंधित धाराओं के तहत दर्ज होने के बाद भी आरोपी बेखौफ घूम रहे और मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाते जा रहे है तथा जान से मारने की धमकियां दे रहे है। जिसकी बजह परिवार काफी भयभीत है। पीडित परिवार ने एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी और परिवार की सुरक्षा की मांग उठाई है।
Friday, 23 October 2020
![](https://1.bp.blogspot.com/-7Kd9qaiRHuA/WaEtZyc70TI/AAAAAAAADsA/7WUYBVoY-UwwjdEP3kDFPvH9htN0dDKgQCLcBGAs/s1600/demo-image.jpg)
आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर बेटी व पत्नी के साथ मिलकर पीड़ित ने लगाई एसपी से गुहार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Bharat News Nation 24
No comments:
Post a Comment