जालौन कोंच---------: (रिपोर्ट -अतुल शास्त्री भारत न्यूज़ नेशन 24 नेटवर्क उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन के विकासखंड कोच में गल्ला मंडी स्थित सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आज शुक्रवार को नारी सशक्तिकरण मिशन सप्ताह के अंतर्गत कार्यक्रम किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्राइम इस्पेक्टर उदयभान गौत्तम , मुख्य वक्ता के रूप में सेठ व्रन्दावन के प्रधनाचार्य / नारी सशक्तिकरण मिशन के तहसील नोडल अधिकारी ब्रजवल्लभ सेंगर रहे ।
सर्वप्रथम अतिथियो ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर पूजन किया गया। अतिथि ने क्रमशः छात्राओं को कानूनी जानकारी के साथ महिला सुरक्षा, महिला हेल्पलाइन, महिला हेल्पडेस्क, 1090, 112, आदि जानकारी दी औऱ बच्चियों से प्रश्नोत्तरी की। इस अबसर पर विद्यालय में पंकजाचरन बाजपेयी, शयमसुन्दर लाल, मनीष अग्रावल, अधिवक्ता विवेक तिवारी, शैलेन्द्र यादव, नीरज दुबे, ब्रजेन्द्र यादव, राजीव राठौर, कुलदीप गुप्ता, अमन, विनीत, सरला मिश्रा, सरोज खरे, प्रभा गुप्ता, प्रतीक्षा रेजा सहित पूरा परिवार कक्षा 9 से 12 तक कि छात्राओं के साथ मौजूद रहा ।
कार्यक्रम का सफल संचालन नीरज दुबे एबं आभार प्रधनाचार्या माधुरी पहारिया ने व्यक्त किया ।
Friday, 23 October 2020
![](https://1.bp.blogspot.com/-7Kd9qaiRHuA/WaEtZyc70TI/AAAAAAAADsA/7WUYBVoY-UwwjdEP3kDFPvH9htN0dDKgQCLcBGAs/s1600/demo-image.jpg)
नारी सशक्तिकरण मिशन सप्ताह के अंतर्गत कार्यक्रम संपन्न
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Bharat News Nation 24
No comments:
Post a Comment