जालौन उरई ------:उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन में आज 24 अक्टूबर को दुर्गा अष्टमी नवमी के शुभ अवसर पर विट्ठलेश सेवा समिति एवं जय माँ संकटा समिति के संयुक्त रूप द्वारा एवं विशेष सहयोगी हमराह एक्स कैडेट एन सी सी सेवा समिति द्वारा महानवमी के शुभ अवसर पर जिला कार्यालय , पशु अस्पताल के पास,माँ संकटा की पूजा अर्चना एवं कन्या पूजन के पश्चात भण्डारे का आयोजन किया गया ।
सभी शुभचिंतकों एवं मित्रों का हृदय से धन्यवाद
हमराह एक्स कैडेट एन सी सी सेवा समिति के पदाधिकारियों ने विट्ठलेश सेवा समिति एवं जय माँ संकटा समिति का आभार व्यक्त किया एवं आश्वासन दिया कि सेवा कार्यों मे हमराह आप के साथ है ।
श्री डा.शिवकुमार पांचाल, बुंदेलखंड अध्यक्ष, हमराह ने सभी के कार्यो की प्रशंसा की एवं आभार व्यक्त किया ।
आप सभी का पुनः आभार
रोहित गुप्ता
कार्यकारी जिलाध्यक्ष / जिला प्रभारी
हमराह एक्स कैडेट एन सी सी सेवा समिति
जिला जालौन (उ. प्र.)
No comments:
Post a Comment