जालौन उरई-------:(रिपोर्ट -आशीष पाठक भारत News Nation 24 network ) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन माधौगढ़ डिकौली के आधा सैकड़ा जॉबकार्ड धारक मजदूरों ने तसला और फावड़ा लेकर प्रदर्शन किया। एसडीएम सालिकराम को शिकायती पत्र देकर बताया कि रणधीर सिंह पुत्र नत्थू सिंह मनरेगा के कार्यों को बंद करा देते हैं। एसडीएम ने कोतवाल को जांच सौंप दी है। उनसे रिपोर्ट मांगी है।
जनपद जालौन के माधौगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव डिकौली निवासी रामा देवी, मंजू, हेमलता, अनीता, कुसुमा, गुड्डी, सीमा, उर्मिला, सरोज, ममता, बलराम, कुलदीप, संतराम, रामबाबू, देवलाल, देवीप्रसाद, मोहित कुमार, मलखान, ऊदल, रघुवीर, शैलू आदि ने एसडीएम को शिकायती पत्र दिया। इन्हाेंने बताया कि मनरेगा के अंतर्गत पंद्रह दिन पहले वीरपाल के खेत पर काम चल रहा था। रणधीर ने जॉबकार्ड धारक मजदूरों को गालीगलौज कर भगा दिया। यह मनरेगा के अंतर्गत गांव में होने वाले कार्यों को बंद करा देते हैं। इससे आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है। एसडीएम के निर्देश पर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
No comments:
Post a Comment