पत्नी से विवाद के बाद युवक ने नहर में लगाई छलांग - मौत - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Monday, 5 October 2020

पत्नी से विवाद के बाद युवक ने नहर में लगाई छलांग - मौत

जालौन उरई--------:   (रिपोर्ट-  विनय पांचाल भारत न्यूज़ नेशन 24 network )उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन के  कोंच मैं घरेलू विवाद में युवक ने नहर में कूद कर जान दे दी। मृतक चतुर्थ श्रेेणी अवकाश प्राप्त तहसील कर्मचारी का बेटा था। वह तहसील कार्यालय में प्राइवेट तौर पर डाक लाने, ले जाने का काम करता था।विज्ञापनसोमवार सुबह तकरीबन नौ बजे सेवानिवृत्त तहसील कर्मी बच्चीलाल अहिरवार निवासी नहर कॉलोनी कोंच के बेटेे अजीत (32) का किसी बात को लेकर पत्नी से विवाद हो गया। इससे उसने गुस्से में आकर घर के पास से निकली नहर में छलांग लगा दी। आसपास के लोगों ने उसे नहर में छलांग लगाते देख लिया। कुछ लोग आनन-फानन में नहर मेें कूद पड़े। युवक को बाहर निकाल कर सीएचसी पहुंचाया। साथ ही परिजनों को सूचना दी। सीएचसी लाए गए अजीत को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक इमरान खान ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के तीन बच्चे हैं। इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया गया कि अजीत तहसील में एसडीएम व तहसील कार्यालय की डाक प्राइवेट तौर पर ले जाने का काम करता था।

No comments:

Post a Comment

Pages