जालौन उरई -------:( रिपोर्ट- आशीष पाठक भारत न्यूज़ नेशन 24 नेटवर्क) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए मुख्यालय उरई में जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक जिलाधिकारी डाॅ0 मन्नान अख्तर की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी डॉक्टर मन्नान अख्तर द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी विभागों से मिलकर कार्यक्रम का आयोजन करें साथ ही कोविड.19 कौशल विकास एवं विभिन्न पर्वो पर स्वच्छता जागरूकता एवं श्रमदान करने हेतु प्रेरित किया वार्षिक कार्ययोजना पर चर्चा करते हुए जयेंद्र कुमार (जॉइंट मजिस्ट्रेट) ने कहा कि युवा देश की प्रगति के प्रहरी हैं युवाओं के विकास हेतु प्रभावी कदम उठा कर उन्हे प्रशिक्षित किया जाए उन्हें मानसिक, शारीरिक एवं सामाजिक रूप से सशक्त कर देश की प्रगति तथा नवनिर्माण हेतु आगे लाया जाये। मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार श्रीवास्तव ने वार्षिक कार्य योजना में कौशल विकास, समाज कल्याण, युवा कल्याण, श्रम एवं स्वतः रोजगार की योजनाओं के साथ समन्वय करने का सुझाव दिया उन्होंने बाल श्रम को रोकने एवं महिला सुरक्षा हेतु प्रभावी कार्य करने की नेहरु युवा केंद्र से अपेक्षा की जिला युवा समन्वयक श्री रवि दत्त ने वार्षिक कार्ययोजना पर सभी सम्मानित सदस्यों को बताया की कोविड-19 की प्रभावी रोकथाम, फिट इंडिया अभियान, क्लीन विलेज ग्रीन विलेज, जल संरक्षण, स्वच्छता बैठकों को इस बार कार्ययोजना को इस बार प्रमुख रूप से जोड़ा गया। स्वतः रोजगार तथा आत्म निर्भर भारत इस बार कार्ययोजना पर मुख्य बिंदु हैं ब्लाक स्तर एवं जिला स्तर के खेल कूद जिला युवा सम्मलेन महात्मा गाँधी स्वच्छता सम्मान सांस्कृतिक कार्यक्रम युवाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण तथा नए युवा मंडलों के निर्माण के साथ साथ विभिन्न विभाग की योजनाओं पर युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा उन्होंने बताया कि सर्वश्रेष्ठ एक युवा मंडल को युवा मंडल पुरूस्कार जिला स्तर पर दिया जायेगा। देश भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण विषय पर ब्लाक तथा जिला स्तर पर प्रतियोगिता करायी जाएगी इसके पश्चात समिति द्वारा वार्षिक कार्य योजना के अनुमोदन हेतु संसुति की गयी। इस बैठक में धीरेन्द्र कुशवाहा जिला नोडल अधिकारी एके गुप्ता (अग्रणी बैंक अधिकारी), डा. सुग्रीव बाबु (डी0टी0ओ0), हिमांशु (प्रोग्राम एसोसिएट), डा. एसडी चौधरी (एसीएमओ), केवी मिश्र (जिला सूचना अधिकारी), हरिनाम सिह (जिला युवा कल्याण अधिकारी), अभय कुमार यादव (डीपीआरओ) सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Thursday, 22 October 2020
![](https://1.bp.blogspot.com/-7Kd9qaiRHuA/WaEtZyc70TI/AAAAAAAADsA/7WUYBVoY-UwwjdEP3kDFPvH9htN0dDKgQCLcBGAs/s1600/demo-image.jpg)
जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक संपन्न
Tags
# जालौन उरई
Share This
![Author Image](http://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi-7PN2abd7ihW-8K_IPNTWYnob_KacC0jsTk0BlsWRfru6oiC9GV34GbVQbRkrVJkKf-dB4VVZJFPOCe8TkOpkJfIF_1D4VUqsGZLhHdIoDk5L7EL4CGyMJVuB1hX3vTo/s151/IMG-20200802-WA0054.jpg)
About Editer
जालौन उरई
Labels:
जालौन उरई
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Bharat News Nation 24
No comments:
Post a Comment