महिलाओं को आत्मनिर्भर और महिला शक्ति को पहचानने व समाज के प्रति जागरूक रहना चाहिए- एंटी रोमियो प्रभारी कृष्ण नारायण - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Thursday, 22 October 2020

महिलाओं को आत्मनिर्भर और महिला शक्ति को पहचानने व समाज के प्रति जागरूक रहना चाहिए- एंटी रोमियो प्रभारी कृष्ण नारायण

 जालौन उरई --------:( रिपोर्ट -विनय पांचाल भारत न्यूज़ नेशन 24 नेटवर्क )जालौन उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन  केंद्र व प्रदेश सरकार  महिलाओं पर हो रहे  अत्याचार को लेकर  महिला शक्ति का जगह-जगह कार्यक्रम कर रही है इसी को लेकर आज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोहन में नारी सशक्तिकरण को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में नारी सम्मान ,नारी सशक्तिकरण नारी कवच और बच्चों के विरुद्ध हो रहे हिंसा को रोकथाम पर बल दिया गया शक्ति अभियान 2020 के अंतर्गत विधि परामर्श के लिए गोहन थाना से एंटी रोमियो प्रभारी si कृष्ण नारायण ने महिलाओं को आत्मनिर्भर और महिला शक्ति को पहचानने व समाज के प्रति जागरूक करने की जानकारी दी गयी। स्मिता सिंह ने कार्यक्रम में छात्राओं पर जोर देते हुए कहां की छात्राओं को आत्मनिर्भर होने की सीख लेनी चाहिए तथा अपने आप को किसी से कम आंकना नहीं चाहिए छात्राओं को अच्छी आदतें और अच्छी संगति अपनाने और महिलाओं और अपनों से बड़ों के प्रति सम्मान करना चाहिए । कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना तथा आत्मनिर्भर के प्रति जागरूक करना था इसके साथ ही गोहन थाना प्रभारी राजीव कुमार बेस में सभी छात्राओं को सावधानी बरतने के लिए कहा तथा कॉलेज आते जाते समय किसी भी प्रकार की कोई शंका और दुर्घटना होने पर तुरंत हमारे एसओजी नंबर या 1090 181 तुरंत डायल करें पांच मिनट के अंदर तत्काल आपको सहायता प्रदान की जाएगी इसके बाद इस्लामपुर प्रधान परमात्मा शरण द्वारा बेटियों के प्रति सम्मान में बढ़ रहे अपराधों तथा उन पर नियंत्रण करने के विषय पर विचार विमर्श कियाकार्यक्रम का समापन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोहन की प्रधानाचार्य तैयबा बानो ने किया उन्होंने कहा कि छात्राओं को शिक्षित मानसिक और शारिरिक रूप से मजबूत स्वावलंबी होना चाहिए तथा समाज में कदम से कदम मिलाकर चलने की प्रेरणा दी जिससे हमारे विकास के साथ साथ समाज और देश का भी विकास होगा

No comments:

Post a Comment

Pages