जालौन उरई ----:(रिपोर्ट -विनय पांचाल भारत न्यूज़ नेशन 24 नेटवर्क) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए जनपद जालौन के विकासखंड मधौगढ मैं जिला अधिकारी अख्तर एवं पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह की अध्यक्षता में तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत जन समस्याओं के निराकरण के संबंध में सम्पूर्ण समाधान दिवस प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय मंगलवार को आयोजित किये जाने के संबंध में निम्न निर्देशानुसार सम्पूर्ण समाधान दिवस के आयोजन के पूर्व स्थल का सेनेटाइजेशन कराया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर आये हुये फरियादियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गयी। सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादी लोगो को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तथा मास्क का प्रयोग करते हुये जिलाधिकारी महोदय के समक्ष एक-एक कर फरयादी द्वारा अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जिसे जिलाधिकारी महोदय द्वारा फरियादियों की समस्याओ को बड़े गम्भीरतापूर्वक सुनते हुये संबंधित विभागीय अधिकारियों को समयबद्व एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया। आज के सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 66 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 07 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी शालिगराम , क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव माधौगढ कोतवाली निरीक्षक बीएल यादव विनोद पांडे रामपुरा थाना अध्यक्ष संजय मिश्रा गोहन थाना अध्यक्ष राजीव कुमार कुठोद थाना अध्यक्ष रेंडर थाना अध्यक्ष एवं अन्य संबंधित अधिकारी गढ़ मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment