जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक संपन्न - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Thursday, 29 October 2020

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक संपन्न

जालौन उरई ----------:(रिपोर्ट- विनय पांचाल भारत न्यूज़ नेशन 24 नेटवर्क )उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन के उरई मुख्यालय स्थित जिलाधिकारी डाॅ. मन्नान अख्तर की अध्यक्षता में ‘‘जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला विद्यालय परिवहन यान समिति’ की बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गयी एवं पूर्व सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अनुपालन आख्या की समीक्षा की गयी। जेल रोड व कोंच बस स्टैण्ड से जमुना पैलेस जालौन रोड तक दिन में नो इन्ट्री रखने हेतु पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया। कालपी में रैम्प ब्रिज व उसरगाँव एवं आटा में फुट ब्रिज बनवाने हेतु एनएचएआई को निर्देशित किया गया। जनपद के जिन स्थानों सड़क में सांकेतिक चिन्हों की आवश्यकता है उन स्थानों को चिन्हित कर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी थानों से आख्या उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को भी ऐसे स्थानों की जाँच करने के लिये कहा गया। उरई के सभी चैराहों पर कैटआई लगाने हेतु लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया। आलमपुर वाईपास चैराहे से कालपी के अन्दर तक का मार्ग जो कालपी ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चलने के कारण भारी वाहनों का इस मार्ग से आवागमन होने के कारण क्षतिग्रस्त हुआ है उसको कार्यदायी संस्था द्वारा शीघ्रातिशीघ्र ठीक कराये जाने एवं कालपी में प्रवेश मार्ग पर झाँसी की रानी की मूर्ति स्थापित करने व ओवरब्रिज के सर्विस रोड सहित नालों को ठीक कराने के लिये एनएचआई को निर्देशित किया गया। राष्ट्रीय राजमार्ग में अनाधिकृत रुप से संचालित ढाबों को बन्द करने हेतु कहा गया। एनएचआई द्वारा अवगत कराया गया कि कुल-37 ढ़ाबों को नोटिस प्रेषित किया गया है। इनको हटाने के लिये पुलिस विभाग से आवश्यक पुलिस बल प्राप्त कर हटाने के निर्देश दिये गये जिससे सड़क दुर्घटनायें न हों। राष्ट्रीय राजमार्ग-27 में एट से कालपी के बीच भारी वाहनों की पार्किंग के लिये स्थान चिन्हित कर पार्किंग बनाने के निर्देश दिये गये। पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया कि उरई के सभी चैराहों पर कम से कम 100 मीटर की दूरी पर ई-रिक्शा व ऑटोरिक्शा खड़े किये जायें जिससे जाम की स्थिति न बनें। एट में जल भराव के दृष्टि कंकरीट सड़क के लिये आगणन तैयार करने एवं यथाशीघ्र बजट आवंटित कराने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक डाॅ0 यशवीर सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल, बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचन्द्र, क्षेत्राधिकारी सदर सन्तोष कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), वरिष्ठ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, रा0स0प0नि0 उरई, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका उरई, एन.एच.ए.आई. के प्रतिनिधि, अध्यक्ष, बस/ट्रक आपरेटर एसोसिएशन, विद्यालयों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Pages