NH27 पर जवारे लेकर जा रहा ट्रैक्टर ट्राली पलटा एक की मौत - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Sunday, 25 October 2020

NH27 पर जवारे लेकर जा रहा ट्रैक्टर ट्राली पलटा एक की मौत

जालौन उरई-------:(रिपोर्ट आशीष पाठक भारत न्यूज़ नेशन 24 नेटवर्क) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन आज दिनांक 25.10.2020 को शरद नवरात्रि के अंतिम दिन नवमी पर एक ट्रैक्टर ट्राली से महिलायें व लड़कियां जवारे लेकर ग्राम धमना कालपी से एरच झांसी (डिकोली माता मंदिर) जा रहे थे जो प्रातः करीब 9.00 बजे नेशनल हाईवे गोविन्दम होटल उरई के पास ट्रैक्टर ट्राली  पलट गई कोतवाली उरई पुलिस द्वारा तत्काल घटना स्थल पर पहुंच कर सभी घायलों को जिला चिकित्सालय उरई पहुंचाया  जिसमे डॉक्टरों द्वारा- 
श्रीमती फूलन देवी पत्नी सुल्तान सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी रामगंज थाना कालपी को मृत घोषित कर दिया गया।
04 महिलायें सूरजमुखी, शोभा, रितु, गनेशी गंभीर रूप से घायल है। जिन्हे झांसी रिफर किया गया है।
17 लोग मामूली घायल थे जिन्हें उपचार के पश्चात घर भेजा गया इनमें ज्यादातर महिलायें व लड़कियां है।

No comments:

Post a Comment

Pages