हार जीत की बाजी लगाते तीन गिरफ्तार - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Thursday, 22 October 2020

हार जीत की बाजी लगाते तीन गिरफ्तार

जालौन  उरई-------: (रिपोर्ट - अतुल शास्त्री भारत न्यूज़ नेशन 24 नेटवर्क ) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के  निर्देशन में थाना के लिए पुलिस ने  हार जीत की बाजी लगाते  तीन लोगों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की आपको अवगत कराते चला कि कैलिया थाना अध्यक्ष को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि ग्राम 12 साल में काफी दिनों से जुआ खेला जा रहा है तभी विलंब ना करते हुए  तेजतर्रार कैलिया थानाध्यक्ष जे पी पाल के निर्देशन पर एस आई शिवकरण वर्मा हमराही कांस्टेबल ऋषि कांस्टेबल ज्ञानेंद्र सिंह अजीत के साथ मिलकर बरहल में हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर माल फड़ ₹800 बरामद किया जामा तलाशी रू750 बरामद किये गया है गिरफ्तार सुधा अभियुक्त गणों के नाम पता इस प्रकार हैं 1.पंकज दोहरे पुत्र रायचरण 2. लोकेंद्र दोहरे पुत्र श्याम बाबू 3. राजेश वर्मा पुत्र श्रीराम निवासी गण ग्राम बरहल थाना कैलिया जनपद जालौन इस संबंध में थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत किया गया।प्रशासन लगातर ऐसे तत्वों के खिलाफ अभियान चला रहा है।

No comments:

Post a Comment

Pages