राठ हमीरपुर------: (भारत न्यूज़ नेशन 24 की खास रिपोर्ट )उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद हमीरपुर के तहसील राठ में आज दिनांक 4-11- 2020 को विश्वकर्मा लोक कल्याण समिति की बैठक तहसील राठ के चरखारी रोड स्थित विश्वकर्मा मंदिर में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता अखिल भारतीय बढ़ई महासभा के राष्ट्रीय महासचिव मैया दिन पांचाल ने की बैठक में गत बैठक में पारित प्रस्तावों की पुष्टि पर विचार किया गया समाज के पदाधिकारियों द्वारा सर्वसम्मति से बैठक मैं पारित प्रस्तावों की पुष्टि की गई व राठ में चरखारी रोड स्थित भगवान विश्वकर्मा मंदिर के निर्माण में अवरोध उत्पन्न हुआ था जिस पर सर्वसम्मति से विचार कर पदाधिकारियों व समाज के लोगों द्वारा जिसमें भगवान विश्वकर्मा मंदिर के संस्थापक श्री श्री 1008 स्वामी श्री स्वरूपानंद जी महाराज की समाधि भगवान विश्वकर्मा मंदिर के प्रांगण में थी समाधि स्थल पर उनकी मूर्ति का निर्माण किया जाएगा बैठक में यह निर्णय विश्वकर्मा लोक कल्याण समिति राठ के समस्त पदाधिकारियों द्वारा लिया गया विश्वकर्मा लोक कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष कैलाश चंद्र पांचाल ने कहा भगवान विश्वकर्मा मंदिर के संस्थापक श्री श्री 1008 दंडी स्वामी स्वरूपानंद जी महाराज कोई एक व्यक्ति विशेष के नहीं है वह संत हैं संत सभी के होते हैं वहीं अखिल भारतीय बढ़ई महासभा के राष्ट्रीय महासचिव मैयादीन पांचाल ने राठ के पदाधिकारियों व समाज के लोगों की भूर भूर प्रशंसा की कि उन्होंने समाज को आगे बढ़ाने का एक अच्छा कार्य किया व मंदिर निर्माण में हो रहे उत्पन्न बाधा को कुशल व सर्वसम्मति से निपटाया गया इस मौके पर अखिल भारतीय बढ़ई महासभा के प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ शिव कुमार पांचाल विश्वकर्मा लोक कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष कैलाश चंद्र पांचाल कोषा अध्यक्ष लाल जी बाबू जी कालीचरण पांचाल सुंदरलाल पांचाल मुन्नीलाल पांचाल राम किशोर पांचाल किशोरीलाल पांचाल लच्छीराम पांचाल मूलचंद पांचाल ग्यासी लाल पांचाल रामस्वरूप पुजारी डालचंद पांचाल बालचंद्र पांचाल महादेव प्रसाद पांचाल फूल सिंह पांचाल घासीराम पांचाल बाबूलाल पांचाल रामाशंकर पांचाल कृष्ण कुमार पांचाल जयकरण पांचाल हरनारायण पांचाल किशनलाल पांचाल हेमेंद्र कुमार पांचाल गजेंद्र कुमार पांचाल आनंदीलाल पांचाल परशुराम पांचाल सहित समाज के सैकड़ों लोग मौजूद रहे
Wednesday, 4 November 2020

Home
राठ हमीरपुर
श्री श्री 1008 दंडी स्वामी श्री स्वरूपानंद महाराज जी की मूर्ति का निर्माण करेगा विश्वकर्मा लोक कल्याण समिति राठ -जिला अध्यक्ष कैलाश चंद्र पांचाल राठ
श्री श्री 1008 दंडी स्वामी श्री स्वरूपानंद महाराज जी की मूर्ति का निर्माण करेगा विश्वकर्मा लोक कल्याण समिति राठ -जिला अध्यक्ष कैलाश चंद्र पांचाल राठ
Tags
# राठ हमीरपुर
Share This

About Editer
राठ हमीरपुर
Labels:
राठ हमीरपुर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Bharat News Nation 24
No comments:
Post a Comment