डंपर व कंटेनर में जोरदार भिड़ंत डंपर चालक की मौत - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Monday, 22 February 2021

डंपर व कंटेनर में जोरदार भिड़ंत डंपर चालक की मौत


 जालौन उरई-------:(रिपोर्ट- अतुल शास्त्री भारत News Nation 24) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन में एनएच 27 पर एट थाना क्षेत्र के अंतर्गत फोर लाइन हाईवे एनटीपीसी प्लांट के सामने कानपुर की ओर से आ रहे डंपर एवं टीसीआई एक्सप्रेस कंपनी के कंटेनर झांसी की ओर से आ रहा था आपस में दोनों की भिड़ंत हो गई एवं कंटेनर के पीछे उसी कंपनी के कंटेनर ने कंटेनर में टक्कर मार दी जिसमें डंपर चालक प्रवीण कुशवाहा पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी थाना भोगनीपुर की मौके पर मौत हो गई बताते चलें कि रोड का एक साइड मरम्मत होने के कारण वन वे रोड चल रहा था जिसके कारण वाहन एक ही तरफ से निकल रहे थे जिस वजह से हादसा हो गया डंपर क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया एवं कंटेनर के दोनों  कर्मचारी भी गंभीर रूप से घायल हो गए सभी लोगों को एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल उरई के लिए भेजा गया एवं डंपर चालक को कटर मशीन से डंपर  बॉडी को काटकर निकाला गया एवं स्क्रीन मशीन द्वारा वाहनों को रोड के किनारे खड़ा किया मौके पर थाना प्रभारी बिनय दिबाकर हमराही फोर्स के साथ लंबा जाम होने के कारण एक्सीडेंट वाहनों को हटवा कर सुचारू रूप से ट्रैफिक को सामान्य किया गया

No comments:

Post a Comment

Pages