जालौन उरई-------: (रिपोर्ट -शिवबालक सिंह राजावत भारत News Nation 24 ) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन के विकासखंड माधौगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेटी के घर आए बीमार वृद्ध पिता की झांसी में इलाज के दौरान मौत हो गई। रविवार सुबह शव लेकर बेटी-दामाद गांव आ गए। मृतक वृद्ध के परिजन भी गांव आ धमके। बेटी-दामाद पर गला दबाकर मारने का आरोप लगाते हुए उन्होंने हंगामा कर दिया। सूचना पर कोतवाल बीएल यादव, बंगरा चौकी प्रभारी अनिल कुमार सिंह पुलिस फोर्स लेकर गांव पहुंच गए। परिजन की मांग पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आपको घटना से अवगत कराते चलें कि जिला बांदा के थाना पैनाली क्षेत्र के गांव खपटियांकला निवासी रामकृपाल सिंह (81) की पुत्री आशा देवी, अभिलाषा देवी कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव सिरसा दोगढ़ी निवासी सूरजपाल सिंह व सत्यदेव सिंह को ब्याही है। रामकृपाल सिंह ने बीस बीघा जमीन दोनों पुत्रियों के नाम कर दी। बीमार होने पर पिता को पुत्री गांव सिरसा दोगढ़ी लिवा लाई। झांसी के अस्पताल में रामकृपाल का इलाज चल रहा था।इलाज के दौरान शनिवार रात उनकी मौत हो गयी। शव लेकर पुत्री-दामाद गांव आए और दाह संस्कार की तैयारी होने लगी। इसी दौरान मृतक के भतीजे अमर सिंह पुत्र राजाराम, राजू सिंह पुत्र रामविशाल आ गए। पुत्री दामादों पर हत्या का आरोप लगाते हुए शव का पोस्टमार्टम कराने को लेकर हंगामा करने लगे। सूचना पर कोतवाल बीएल यादवएबंगरा चौकी प्रभारी अनिल कुमार सिहं मौके पर पहुंच गए। हंगामा कर रहे परिजनों को समझा बुझाकर शांत किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
No comments:
Post a Comment