प्रशासन ने जनपद में 33 मेडिकल स्टोरों को किया अधिकृत जहां पर मिलेगी कोविड-19 की मेडिसन - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Tuesday, 20 April 2021

प्रशासन ने जनपद में 33 मेडिकल स्टोरों को किया अधिकृत जहां पर मिलेगी कोविड-19 की मेडिसन

उरई जालौन ----------:(रिपोर्ट -रोहित गुप्ता भारतNews Nation 24) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड के जनपद जालौन में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस संक्रमण कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासन ने जनपद में 33 मेडिकल स्टोरों को भी अधिकृत किया है, जहां से उचित मूल्य पर संक्रमित स्वयं के लिए दवाएं खरीद सकते हैं इस बार बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित घरों में रहकर आइसोलेट हैं। इन्हें स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार दवाएं भी उपलब्ध करा रही हैं। । कोरोना में कारगर दवाओं के लिए पांचों तहसीलों के अलावा एट और कदौरा के भी कुछ मेडिकल स्टोर शामिल किए गए हैं। यहां से 360 से लेकर 400 रुपये तक की कीमतों पर दवाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
उरई- पोरवाल मेडिकल स्टोर अंबेडकर चौराहा, नीखरा मेडिकल स्टोर घंटाघर, दुर्गा मेडिकल स्टोर, राजू एंड राजू मेडिकल स्टोर, राम मेडिकल स्टोर, निरंजन मेडिकल स्टोर, कुमार मेडिकल स्टोर, एन आर मेडिकल स्टोर राठ रोड, बालाजी मेडिकल स्टोर रामनगर, संजीवनी मेडिकल स्टोर करमेर रोड उरई।

कोंच- बीएल मेडिकल स्टोर, अग्रवाल मेडिकल स्टोर, परमहंस मेडिकल स्टोर, अनिल मेडिकल स्टोर।
कालपी- नसीम मेडिकल स्टोर, कुमार मेडिकल स्टोर, विशाल मेडिकल स्टोर, नमिता मेडिकल स्टोर।

कदौरा- श्याम सुंदर मेडिकल स्टोर, गुप्ता मेडिकल स्टोर, भारत मेडिकल स्टोर।
एट- मनोज मेडिकल स्टोर, मां काली मेडिकल स्टोर, गुप्ता मेडिकल स्टोर, निरंजन मेडिकल स्टोर।
जालौन- बाजपेयी मेडिकल स्टोर, आशीष मेडिकल स्टोर, रामजी मेडिकल स्टोर, अग्रवाल मेडिकल स्टोर, सीएंडएल मेडिकल स्टोर
माधौगढ़- हरिओम मेडिकल स्टोर, बवेली मेडिकल स्टोर


No comments:

Post a Comment

Pages