चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी फांसी पर झूला मौत - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Tuesday, 20 April 2021

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी फांसी पर झूला मौत

उरई--------:( रिपोर्ट -रोहित गुप्ता भारत News Nation 24)उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद के मुख्यालय उरई में बीमारी से तंग आकर बीएसए दफ्तर के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने घर के कमरे में रस्सी से फांसी लगाकर जान दे दी। परिजन जब बाजार से घर लौटे तो शव फांसी पर लटकता देख चीख पुकार मच गई। पास-पड़ोस के लोग भी पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि परिजनों के मुताबिक मृतक शुगर की बीमारी से पीड़ित था।
 प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला नया पाठकपुरा निवासी संजय बाथम (42) पुत्र कढोरे बीएसए दफ्तर में चतुर्थ श्रेणी कर्मी के पद पर कार्यरत था। सोमवार की शाम उसने पत्नी व बच्चों को बाजार से सामान खरीदने के लिए भेज दिया। घर में अकेले रह जाने के बाद उसने कमरे में रस्सी से फांसी लगा ली। पत्नी बच्चे जब घर आए तो उसको फंदे पर लटका देखा। रोते-बिलखते परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह शुगर की बीमारी से पीड़ित थे। इस वजह से मानसिक रूप से हमेशा परेशान रहा करते थे। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। 


No comments:

Post a Comment

Pages