पुलिस ने हत्यारोपी को तमंचे समेत किया गिरफ्तार - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Wednesday, 7 April 2021

पुलिस ने हत्यारोपी को तमंचे समेत किया गिरफ्तार

 जालौन कदौरा-------:( रिपोर्ट शिव सिंह सेंगर भारत News Nation 24)उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन के कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम चतेला में सोमवार को हुई हत्या के मामले में पुलिस ने हत्यारोपी को तमंचे समेत गिरफ्तार कर लिया।
गांव के अमीर हमजा उर्फ मुन्ना (50) की रंजिश में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने अमीर के भाई वाहिद की तहरीर पर गांव के ही पिता पुत्रों राशिद, तारिक पुत्र इब्राहिम उस्मान और इब्राहिम आसिफ व दो अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की थी। मंगलवार रात पुलिस ने पुलिस टीम के साथ मुख्य हत्यारोपी राशिद को चतेला व कानाखेड़ा के नजदीक ट्यूबवेल के पास से पकड़ लिया। सीओ बीके श्रीवास्तव ने घटना के संबंध में बताया। कि हत्या का मुख्य कारण आठ माह पूर्व मामूली सी बात पर विवाद था। पुलिस को राशिद के पास तमंचा व पांच कारतूस व एक खोखे मिला है।
सीओ ने दावा किया कि बाकी के आरोपियों को भी जल्द पकड़ा जाएगा। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक जितेंद कुमार सिंह, एएसआई लक्ष्मी नारायण, कांस्टेबल प्रवीण तोमर, रोहित सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Pages