उरई जालौन------:( रिपोर्ट्ट- शिव सिंह सेंगर भारत News Nation 24) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन के सिरसाकलार थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पारिवारिक विवाद में सिरफिरे युवक ने पिता की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना से गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अपर पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह का कहना है कि आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं बताई जा रही। फिलहाल उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिरसाकलार थाना क्षेत्र के ग्राम सिकन्ना निवासी संतराम दोहरे (65) वाराणसी में रहकर पानी पूरी का धंधा करते थे। तीन चार दिन पहले ही वे अपने गांव लौटे थे। सोमवार की रात संतराम गांव में ही अलग रहने वाले बड़े बेटे गोविंद के घर से खाना खाकर मझले बेटे अरविंद के घर लौटे थे। यही बात अरविंद को नागवार गुजरी। उसने पिता से कहा कि वे वाराणसी से कमाए रुपये बड़े भाई गोविंद को देकर आए हैं। इसी बात पर पिता-पुत्रों के बीच कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते उनके बीच हाथापाई शुरू हो गई।
संतराम की पत्नी राममूर्ति ने बीच बचाव का प्रयास भी किया लेकिन तभी अरविंद ने पास में रखी कुल्हाड़ी उठाई और पिता संतराम पर ताबड़तोड़ प्रहार कर उन्हें लहूलुहान कर दिया। घर में चीख-पुकार मच गई और इस बीच अरविंद वहां से भाग निकला। घर वाले उसे सीएचसी ले गए। वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उधर, सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पूछताछ की।
थाना प्रभारी अशोक कुमार वर्मा का कहना हेै कि बड़े भाई गोविंद की तहरीर पर अरविंद के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। परिजनों का कहना है कि अरविंद की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। कुछ दिन पहले एक धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ करने के आरोप में भी उसे जेल भेजा जा चुका है। फिलहाल उसकी तलाश के लिए नाते रिश्तेदारों के घर दबिश दी जा रही है। संतराम का सबसे छोटा बेटा लखन सूरत में रहकर काम धंधा करता है।
No comments:
Post a Comment