माधौगढ़ जालौन------:( रिपोर्ट- शिवबालक सिंह राजावत भारत News Nation 24)उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन त्रिस्तरीय चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की मंशा से एमपी सीमा के पास से पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ लिया है। बदमाशों के पास से असलहे और चोरी की बाइक भी बरामद हुई है। सीओ शाहिदा नसरीन ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि एक और आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है।
सीओ ने बताया कि रविवार की रात सटीक सूचना पर माधौगढ़ पुलिस ने विशाल यादव (20), सुनील (32) निवासी गोपालपुरा को पकड़ा। दोनों से जब बंदूक के बारे में पूछताछ की तो वे सकपका गए। इस पर तलाशी ली गई तो दो और असलहे बरामद हुए। उन्हें एक बंदूक, दो तमंचे, कारतूस व चोरी की अपाचे मोटर साइकिल समेत पकड़ा। कोतवाल बीएल यादव ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के मुताबिक दोनों ने उक्त बाइक औरैया के इकदिल थाना क्षेत्र से चोरी की थी।
पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने एमपी के भिंड जिले के मिहौना गांव निवासी एक अपराधी से बंदूक खरीदी थी और वे यहां माधौगढ़ में चुनाव में कुछ गड़बड़ी करने के इरादे से घूम रहे थे। फिलहाल दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तारी वाली टीम में एसओजी प्रभारी प्रवीण कुमार, दरोगा गौरव मिश्रा, पंकज यादव आदि रहे।
No comments:
Post a Comment