उरई जालौन-------: (ब्यूरो रिपोर्ट -भारत News Nation 24) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड के जनपद जालौन के उरई में माधौगढ़ के पूर्व ब्लॉक प्रमुख पर पुलिस ने महिला से दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाल विनोद पांडे का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि दो दिन पूर्व उरई निवासी एक महिला ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख एवं भाजपा नेता सुदामा दीक्षित के खिलाफ कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया था।
जिसमें आरोप लगाया था कि सुदामा ने उसे नौकरी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया है। सुदामा ने इसे राजनैतिक साजिश बताते हुए सोमवार को अपने समर्थन में आवास पर समर्थकों को भी बुलाया था। रविवार की देर रात पुलिस सुदामा को अपने साथ कोतवाली भी ले गई। कुछ घंटों की पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। इसके बाद सोमवार को सुदामा के आवास पर सैकड़ों समर्थकों के सामने भाजपा जिलाध्यक्ष रामेंद्र सिंह ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख को आश्वासन दिया कि यदि वाकई मामला फर्जी है तो एफआईआर समाप्त भी कराई जाएगी। इसके बाद जिलाध्यक्ष व पूर्व ब्लॉक प्रमुख के समर्थन में नारेबाजी भी की गई।
No comments:
Post a Comment