अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 30 वर्षीय युवक की मौत - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Monday, 12 April 2021

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 30 वर्षीय युवक की मौत

कोंच जालौन------:  रिपोर्ट -अतुल शास्त्री भारत News Nation 24)उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन के कोच कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अज्ञात वाहन की टक्कर से रविवार की रात युवक की मौत हो गई। मारकंडेयश्वर तिराहे के समीप रविवार की रात करीब साढ़े 11 बजे आशीष अहिरवार (30) पुत्र मनोहर निवासी ग्राम गढ़िया थाना प्रेमनगर जनपद झांसी को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही मंडी चौकी प्रभारी प्रवीण कृष्ण मिश्र ने घायल आशीष को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सोमवार की सुबह मृतक के परिजनों की मौजूदगी में शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस टक्कर मारकर मौके से भागने वाले अज्ञात वाहन व चालक की तलाश में लगी है। मृतक आशीष कोंच में रहकर पालिका ठेकेदार के कहने पर मारकंडेयश्वर तिराहे पर तहबाजारी की रसीद काटता था।


No comments:

Post a Comment

Pages