आक्सीजन प्लांट निर्माण का काम तेजी से करें-जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Thursday, 29 April 2021

आक्सीजन प्लांट निर्माण का काम तेजी से करें-जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन

 उरई-------:( रिपोर्ट- अतुल शास्त्री भारत News Nation 24)उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने राजकीय मेडिकल कालेज उरई का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों का हाल-चाल जाना। मरीजों द्वारा सकारात्मक जबाब देने पर मेडिकल चिकित्सकों की टीम की सराहना की तथा दवायें व भोजन गुणवत्तापरक तथा समय से वार्ड में मुहैया कराने का निर्देश दिया। उन्होने बताया कि कोरोना का संक्रमण बढ़ने के बाद रोजाना कोविड के मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है, मेडिकल कालेज में जो भी मरीज इलाज के लिये आये सभी मरीजों का समुचित ईलाज किया जाये तथा उनके ईलाज में तथा भोजन में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। शिथिलता/लापरवाही की शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित जिम्मेदार के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी द्वारा निर्माणाधीन आक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होने कहा कि प्लांट के निर्माण कार्य में तेजी लाये। निर्माण के उपरान्त आक्सीजन की किसी प्रकार की किल्लत जनपद में नही रहेगी।

No comments:

Post a Comment

Pages